Revenue Meaning in Hindi(Land,public revenue उदाहरण के साथ)

[Related Queries 

Public Revenue meaning in Hindi,land Revenue meaning in Hindi,Revenue meaning in Hindi with example]

हम इस लेखन के जरिए अपको रेवेन्यू क्या है?कितने प्रकार के होते है, रेवेन्यू का फॉर्मूला और रेवेन्यू को उदाहरण साथ बताएंगे।

 अगर आप रेवेन्यू के बारे में पूरा जानना चाहते है तो इस article को अंत तक जरूर पढ़िए।

Revenue क्या होता है?

Revenue भी एक तरह का income है।अगर कोई व्यक्ति या कंपनी अपने product या सर्विस को बेचके पैसा कमाता है तो Revenue बोलते है।

किसी बिज़नेस या कंपनी की आर्थिक स्थिति जानने के लिए यह आवश्यक होता है।

हमे किसी कंपनी की रेवेन्यू जानना है तो, उस कंपनी की कुल बिक्री कई गई प्रोडक्ट और उस प्रोडक्ट का दाम चहिए होता है।

Revenue Meaning in Hindi

Revenue का meaning Hindi में राजस्व होता है।

Revenue Meaning in Hindi(Land,public revenue उदाहरण के साथ)

 रेवेन्यू यानी वह पैसा जो एक व्यक्ति,सरकार, कंपनी या बिजनेस,अपना प्रोडक्ट या सर्विस, बेचकेे लोगो से प्राप्त कराती है।

सरकार के मामले में यह टैक्स, एक्साइज ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी,विदेशी निवेश,सरकार सेवा शुल्क,जुर्माना कोई भी हो सकता है।यह को भी हम government revenue कह सकते है।

Hindi meaning of Revenue|रिवेन्यू का हिंदी अर्थ

  • राजस्व
  • आमदनी
  • मुनाफा
  • आय
  • मालगुजरी
  • संपत्ति
  • राज्य की आय 

 इसके अलावा additional Income भी Revenue हो सकता है जैसे की investment returns, bank interest, किराया आदी।

रेवेन्यू का समानार्तक शब्द(Synonyms Of Revenue)

  • संप्राप्ति
  • आय
  • कर

रेवेन्यू का विलोम शब्द(Antonyms Of Revenue)

  • खर्च
  • घाटा
  • व्यय

Revenue की परिभाषा(Definition of Revenue in Hindi)

आप revenue को कही तरीके का अर्थ दे सकते है।

Revenue वह पैसा है,जो एक कंपनी,संगठन या सरकार लोग से प्राप्त करती है।

Investment के जरिए अपको रिटर्न मिलने वाली Gross profit को भी revenue बोल सकते है।

रेवेन्यू यानी राजस्व और लाभ दोनो अलग अलग शब्द है।

आसान भाषा में revenue यानी वह पैसा जो बिजनेस के द्वारा मिलता है।

 Revenue को हिंदी में राजस्व,आमदनी या आय कहते है।

Revenue का formula 

किसी भी कंपनी की रेवेन्यू बता करने के लिए,आपको उस कंपनी का प्रोडक्ट का दाम और बिक्री कई गई प्रोडक्ट का संख्या जरूरी है।

अगर किसी कंपनी ने  प्रोडक्ट बेचाके रेवेन्यू कमाया है तो तब, रेवेन्यू कैलकुलेशन में प्रोडक्ट लेना चाहिए जैसे की

राजस्व = बेची गई मात्रा x 1 वस्तु का मूल्य 

यदि कंपनी ने सर्विस देके रेवेन्यू कमाया है तो तब,रेवेन्यू के कैलकुलेशन में सेवाओं के मूल्य और संख्या लेना चाहिए जैसे की

राजस्व= बेची गई सेवाएं x 1 सेवाओ के मूल्य 

इंग्लिश में

Revenue= sold quantity x Price per Unit 

Revenue का उदाहरण

मानो की एक कंपनी है Footballdata जो फुटबॉल बेचती है और इस कंपनी ने एक साल में 1000 फुटबॉल बेचा है।

यदि एक फुटबॉल का मूल्य 2000 रुपया है तो इस कंपनी का रेवेन्यू क्या है?

रिवेन्यू के फॉर्मूला के मुताबिक 

फुटबॉलडाटा कंपनी का रेवेन्यू=1000x 2000

                              =20,00,000

अब इस कंपनी की revenue 20 लाख होगा

मानो की यह कंपनी फुटबॉल के साथ वॉलीबॉल भी बेचती है और साल में 500 वॉलीबॉल sell करती है।अगर 1 वॉलीबॉल के दाम 500 होगा तो कंपनी की  रेवेन्यू क्या होगा?

वॉलीबॉल के द्वारा कमायिगाई रेवेन्यू=500 x 500

                                            =2,50,000

अब फुटबॉलडाटा कंपनी की रेवेन्यू=20 लाख+2.5 लाख

                                    =22.5 लाख

यह 22.5 लाख कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू है।

यह भी पड़े

(1)मोबाइल से महीना 30,000 से भी ज्यादा कैसे कमाए?

(2)Top 10 शेयर मार्केट books आप जरूर पड़े।

Revenue का प्रकार(Types of Revenue)

Revenue का प्रमुख रूप से दो प्रकार होते है।एक ऑपरेटिंग रिवेन्यू और दूसरा नॉन ऑपरेटिंग रिवेन्यू .

Operating Revenue

जो रेवेन्यू ऑपरेटिंग क्रियाओं से यानी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने से प्राप्त होता है, उस रिवेन्यू को हम operating Revenue कहते हैं।

Operating revenue के उदाहरण

  • सर्विस रेवेन्यू 
  • सेल्स रेवेन्यू
  •  सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू
  • कमीशन रेवेन्यू

Service Revenue meaning in hindi

सर्विस रेवेन्यू” इस नाम से ही बता चलता है की,जो रेवेन्यू सर्विस या सेवा से मिलता हैं उस रिवेन्यू को Service revenue कहते है।

जो रेवेन्यू,वो कंपनी की द्वारा उपलब्द करानेवाली विबिन्न प्रकार की सेवाओसे से मिलता है उस रिवेन्यू को हम service Revenue कहते है।

Consultancy सेवा, मेंटेनेंस सर्विस, subscription सर्विस,repairing, महीना किराया, आदि सर्विस रिवेन्यू का उदाहरण है।

Sales Revenue meaning in Hindi

जो रेवेन्यू कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस बेचने के द्वारा मिलता है उस revenue को sales Revenue कहते हैं

यह रेवेन्यू कंपनी की प्राईमरी बिज़नेस के द्वारा प्राप्त होता है।

Sales Revenue के दो प्रकार है

  • सकल राजस्व (Gross Revenue)  
  • कुल राजस्व  Net Revenue)

 सेल्स रेवेन्यू के दोनों प्रकार को नीचे discuss किया गया है।

किसी भी कंपनी की Financial performance जानने के लिए हम यह दो प्रकार की रेवेन्यू को देखते है।

Gross Revenue meaning in Hindi

हिंदी में Gross Revenue का मतलब होता है “सकल राजस्व” होता है।

यह कंपनी की वह आय या धनराशि है जो कंपनी को किसी भी तरीके का खर्चा निकलने से पहले मिलता है।

अगर आसन भाषा में समझे तो यह कंपनी की डायरेक्ट रेवेन्यू है।यानी कंपनी की प्रोडक्ट बेचने पर जो रेवेन्यू मिलता है उस रिवेन्यू को gross Revenue कह सकते है।

Net Revenue meaning in Hindi

हिंदी में Net Revenue का मतलब “कुल राजस्व” होता है। कंपनी की यह आय सभी प्रकार का खर्चा निकलने के बाद मिलता है।

हम इसको Net income या Net Profit भी कहते है।net Revenue देखकर हम कंपनी का फाइनेंशियल कंडीशन को सही तरीके से समझा पाएंगे।

Net Revenue हमे कंपनी की सभी खर्चे जैसे की electricity, सैलरी, गवर्नमेंट टैक्स, ट्रक भाड़ा, ऐसे सभी खर्चा निकलने के बाद मिलता है।

Non-Operating Revenue 

जो रेवेन्यू कंपनी की non ऑपरेटिंग क्रियाओं से प्राप्त होता है उस रिवेन्यू को हम non- Operating Revenue कहते हैं।

Non Operating revenue का उदाहरण

  • इन्वेस्टमेंट रिटर्न
  • डिविडेंड इनकम
  • किराया से आया हुआ अदाय
  • इनकम टैक्स रिफंड
  • सम्पत्ति बिक्री से अयाहुआ आदाय आदि

Investment Revenue meaning in Hindi

यह रेवेन्यू investment के द्वारा प्राप्त होता है।यह रेवेन्यू को हम शेयरमार्केट, बॉन्ड के जरिए कमा सकते है।

जब कोई कंपनी या व्यक्ति, investment के द्वारा रेवेन्यू कमाता है तो हम उस revenue को Investment Revenue कहते हैं

अगर आसान भाषा में समझे तो इनवेस्टमेंट रिटर्न को investment Revenue कहते है।यह बॉन्ड के इंटरेस्ट,प्रॉपर्टी की रेट,म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट रिटर्न,स्टॉक डिविडेंड, इक्विटी रिटर्न,जैसे आदि investment Revenue का उदाहरण है।

Royalty Revenue meaning in Hindi

जो revenue कंपनी की intellectual property के द्वारा प्राप्त होता है, उस revenue को Royalty Revenue कहते हैं।

अगर किसी व्यक्ति या कंपनी अपनी अधिकार को बेचता है तो,इसके बदले में उनको कुछ भुगतान प्राप्त होता है।

आसान शब्द में रॉयल्टी रिवेन्यू यानी लाइसेंस का द्वारा प्राप्त संपत्ति या धनराशि।

कंपनी की कॉपीराइट,ट्रेडमार्क,पेटेंट,ये सभी रॉयल्टी रिवेन्यू का उदाहरण है।

                                    इस प्रकार की रेवेन्यू को छोड़कर, हम बहुत जगह पर revenue शब्द को इस्तमाल करते है जैसे land revenue, public revenue,company revenue आदि।चलिए इन शब्दों का अर्थ भी जानेंगे।

Land Revenue meaning in Hindi 

Land Revenue को हिंदी में भू-राजस्व या मालगुजारी कहते है।

Land Revenue या भू-राजस्व एक ऐसा कर है जो भूमि पर या भूमि के उत्पादन पर सरकार से द्वारा उस भूमि के मालिक के ऊपर लगाया जाता है।

जमींदारी व्यवस्था समाप्त होने के बाद, भूमिधर जो वार्षिक रकम, सरकार को देते है उसे भूमि राजस्व कहते है।

लैंड रिवेन्यू को राज्य सरकार के द्वारा लगाया जाता है।

Land Revenue को भूमि पर कृषि उत्पादन पर लगाया जाता है।

Public revenue Meaning in Hindi

Public Revenue को हिंदी में सार्वजनिक रेवेन्यू कहते है।

सभी प्रकार की आय जो सरकार को प्राप्त होता है उस रिवेन्यू को सार्वजनिक रेवेन्यू( Public Revenue) कहते है।

अगर आप सरकार के नजर से देखे तो,सरकार के लिए रिवेन्यू का मतलब,सरकार का आमदनी।

पब्लिक रेवेन्यू में भी दो प्रकार है।एक टैक्स रेवेन्यू और दूसरा नॉन टैक्स रेवेन्यू।

Tax Revenue जो रिवेन्यू है,जो टैक्स के द्वारा सरकार को आता है।

Non Tax Revenue जो रिवेन्यू है,जो बिना टैक्स के सरकार को प्राप्त होता है।

Company Revenue Meaning in Hindi 

अपको तो अभी revenue meaning Hindi में अच्छी तरह से बता है। अभी आप यह पड़ते ही बता कर देंगे की company revenue क्या है करके।

इसका नाम से ही बता चलता है की जो revenue, कंपनी की बिजनेस से आती है उसको Company Revenue कहते है।

अगर कंपनी सर्विस देती है तो कंपनी को सर्विस रिवेन्यू प्राप्त होगा और इसी तरीके से कंपनी प्रोडक्ट बेचती है सेल्स रेवेन्यू प्राप्त होगा।

लोग यह भी पूछते है।

लोग नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर चाहते है।

  1. क्या निवेश(investment)एक revenue हो सकता है?

    हा जरूर इनवेस्टमेंट रिटर्न भी रिवेन्यू माना जाता है।
    जो रिटर्न आपको इन्वेस्टमेंट के जरिए मिलता है वो भी एक तरह की रेवेन्यू है।इन्वेस्टमेंट चाहे,शेयर बाज़ार में direct इक्विटी पर हो या म्यूचुअल फंड पर और रियल एस्टेट पर हो या गोल्ड निवेश हो,सभी तरह की निवेश में जो रिटर्न आपको मिलता है वो रेवेन्यू कहलाता है।

  2. शेयर मार्केट में Revenue क्या होता है ?

    शेयर मार्केट में हो या किसी कंपनी में हो,रेवेन्यू यानी उस कंपनी की वस्तु या सेवाओं के बिक्री से मिलने वाली आय को कहते है। जब कोई निवेशक अपने शेयर को बेचता है और आय कमाता है उसको हम रेवेन्यू कहते है।निवेशक को शेयर बेचने पर लाभ हो या नष्ट,दोनो समय में यह रेवेन्यू कहलाता है।

निष्कर्ष 

हम समझते है की इस लेख में दिया गया जानकारी आपको अच्छा लगा है।और अपको इस आर्टिकल पड़ने के बाद, राजस्व (Revenue meaning in hindi) के बारे में सब जानकारी मिली होगी और आपका सभी प्रश्नों का जवाब मिला होगा।

अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो, आप हमे नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते है।

ऐसी ही हिंदीजानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top