Top 5 Intraday Trading Books in Hindi (2023 में जरूर पढ़े)

[Related queries

Intraday Trading Books in Hindi, Hindi share market books, share market books in hindi]

दोस्तो यदि आप share market में ट्रेडिंग करना चाहते हो,या आप intraday Trading कर रहे हो लेकिन आप लगातार  नुकसान का शिकार हो रहे हो तो, आपके पास शेयर मार्केट जानकारी की कमी होगी।

 इस कमी को पूरा करने के लिए आपको Intraday Trading Books की जरूरत है।आप books के साथ कुछ financial website में आर्टिकल पड़ो।

Best Intraday Trading Books in Hindi

चाहे आप एक निवेशक हो या ट्रेडर,यदि आप शेयर मार्केट निवेश को लेकर अधिक जानकारी हासिल करना चाहते है तो आपको कुछ शेयर मार्केट बुक्स को जरूर पड़ना चाहिए।

हम आज आपके लिए Best Intraday Trading Books in Hindi लेकर आए है। इस बुक्स पड़ने के बाद अपको Intraday Trading से जुड़े सभी सवालों का उत्तर मिल जायेगा।

Top 5 Intraday Trading Books in Hindi (2023 में जरूर पढ़े)

 तो चलिए आज हम Best Intraday trading books को एक के बाद एक discuss करेंगे।

1 इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान(Intraday Trading ki pehchan)

लेखक

अंकित गला & जितेंद्र गला

Intraday Trading ki Pehchan
इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान

प्रकाशक(Publisher )बजिंगस्टॉक पब्लिशिंग हाउस
उपलब्ध भाषा (Language)हिन्दी, गुजराती, मराठी,इंग्लिश.
Pages192
पड़ने की उम्र10 साल या ऊपर
ग्राहक समीक्षा( Customer Reviews)3.6 /5
प्रकाशन तिथि 1 जनवरी 2009

Key Points 

  •  Hindi में Intraday Trading सीखने के लिए बेहतरीन पुस्तक है।
  • अपको इस बुक,Risk Control और Risk management कराना सिखाता है।
  • इस बुक अपको Stock selection करने में मदद करेगा।
  • इस बुक पड़ने के बाद Technical Analysis करना भी सीख जाएंगे।
  • आपको Intraday में entry कब लेना है और कब exit होना भी यह भी इस book से सिख जायेंगे।
  • Finally यह book Intraday Trading की Mind game बताएगा।

2. ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न (Trading Chart Pattern)

लेखक

विजय वर्मा

यह एक e-Book है, आप यह e-Book को हिंदी या इंग्लिश दोनो भाषा में पढ़ सकते है।

Trading Chart Pattern Book In Hindi
ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न

प्रकाशक(Publisher ) विजय वर्मा
उपलब्ध भाषा (Language)हिंदी.इंग्लिश
Pages114
पड़ने की उम्र16  साल के ऊपर
ग्राहक समीक्षा( Customer Reviews4.6/5
प्रकाशन तिथि 21 अप्रैल 2023

Key Points

आप इस books पड़ने के बाद नीचे दिए गए विषय जान लोंगे और ट्रेडिंग में मदद मिलेगा।

  •  इस book में शेयर मार्केट कैंडलेस्टिक पैटर्न को अच्छी तरीके से समझाया गया है।
  • इस बुक में अपको हर तरह की कैंडलेस्टिक पैटर्न को सीखने के लिए मिलेगा,जैसे की बुलिश, बियरिश,हैमर,हैंगिंग मैन, शूटिंग स्टार कैडलेस्टिक etc.
  •  शेयर मार्केट टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए बेस्ट ebook है।
  •   इस पुस्तक में चार्ट पैटर्न जैसे,इवनिंग स्टार,मॉर्निंग स्टार, डार्क क्लाउड कवर पैटर्न आदि को आसानी से सिख सकते है।
  •   ट्रेडिंग में कब सपोर्ट लेना है और कब ट्रेडिंग रेसिस्टेंस करना है यह भी इस बुक में मौजूद है।

3. ट्रेडेनीती (7th Edition)

लेखक

यावराज एस कालशेट्टी 

Tradeniti Book in Hindi
ट्रेडेनीती

प्रकाशक(Publisher )ट्रेडेनिती इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन
उपलब्ध भाषा (Language)हिंदी.
Pages671
पड़ने की उम्र16 साल के ऊपर
ग्राहक समीक्षा( Customer Review4.4/5
प्रकाशन तिथि 10 सितंबर 2021 

Key Points

  •  इस book को नए निवेशको को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है और शेयर मार्केट से जुड़े हर एक विषय को आसान भाषा पर विस्तृत तरीके से समझाया गया है।
  • आप चाहे किसी भी मार्केट में ट्रेड क्यू न करना चाहे जो शेयर मार्केट हो कमोडिटी या करेंसी मार्केट, आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहे या पोजीशनल ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट, हर एक शेयर मार्केट से जुड़ी निवेश के लिए बेस्ट बुक है।
  • फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस दोनो को आसान शब्दों में बताया गया है।
  • इस book के मदद से सही शेयर ढूंढ सकेंगे सही कीमत पर नीवश कर सकेंगे और बिना जोखिम के सही रिटर्न भी हासिल कर पाएंगे।
  •  एक प्रोफ़ेशनल ट्रेडर बनने के लिए,शेयर मार्केट जो भी जानकारी चाहिए सब इस पुस्तक में मौजुद है।

यह भी पड़े

Top 10 Share Market Books in Hindi

7 ऐसे Share Market Trading Tips जो जरूर पढ़े।

4 टेक्निकल अनालिसिस और कैंडलिस्टिक की पहचान

लेखक

रवि पटेल

 लेखक रवि पटेल पिछले 15 सालो से शेयर बाजार में active है। ट्रेडिंग और निवेश में सफल होने के लिए टेक्निकल एनालिसिस की शिक्षा बहुत जरूरी है करके उन्हे महसूस हुआ।

उन्होंने अपने गुरु गोस्वामी से तकनीकी विश्लेषण सीखा। जो पिछले 40 सालो से टेक्निकल एनालिसिस में expert है।

निरंतर research और विकास के साथ इन्होंने समय के अनुसार,अपने strategy तैयार की जिसमे ट्रेडर्स और निवेशकों द्धारा सामना की जानेवाली अधिकांश समस्या की उत्तर मौजद है।

टेक्निकल अनालिसिस और कैंडलिस्टिक की पहचान

प्रकाशक(Publisher )बजिंगस्टॉक पब्लिशिंग हाउस 
उपलब्ध भाषा (Language)हिंदी.
Pages224
पड़ने की उम्र16 साल के ऊपर
ग्राहक समीक्षा( Customer Reviews3.8/5
प्रकाशन तिथि 1 जनवरी 2011

Key Points

  • इस book में आपको Stock Market Basics को भी सीखने के लिए मिलेगा।
  •  टेक्निकल एनालिसिस के हर एक step को बताया गया है।
  •  Intraday trading के लिए शेयर चुनने का  strategies भी इस पुस्तक से आप सिख जायेंगे ।
  • Intraday Trading में,loss होने से बचना बहुत जरूरी होता है,इस book से Stop Loss Theory भी सिख जायेंगे।
  • इस पुस्तक पड़ने के बाद अपको कोई भी Technical Analysis Course या सेमिनार शामिल होने के जरूरत नहीं पड़ेगी।

5. इंट्राडे ट्रेडिंग सीक्रेट्स ऑफ प्रॉफिट(Intraday Trading Secrets of Profit)

लेखक

न्यमान साहू

लेखक न्यामन साहू intraday trading के लिए बड़ा रिसर्च करते रहे है।शेयर बाजार में यह एक full time इंट्राडे ट्रेडिंर के तरह। काम करते रहे है। इन्हे intraday ट्रेडिंग में केवल 3 साल ही अनुभव है।लेकिन उनको ट्रेडिंग पसंद होने के वजह से intraday trading को full time business की तरह लेके चले है।

इंट्राडे ट्रेडिंग सीक्रेट्स ऑफ प्रॉफिट
प्रकाशक(Publisher )ऑरेंजबुक्स पब्लिकेशंन 
उपलब्ध भाषा (Language)हिंदी,इंग्लिश.
Pages101
पड़ने की उम्र16 साल के ऊपर
ग्राहक समीक्षा( Customer Reviews2.7/5
प्रकाशन तिथि 1 जनवेरी 2019

Key Points

  • यह book अपको Intraday ट्रेडिंग की कुछ advance information को उपलब्द कराती है।
  • इस बुक से आप intraday trading की कुछ secrets जान पाएंगे।
  • इस book आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में नुकसान होने से बचा सकता है।
  • शेयर बाजार में 95% लोग फेल होते है और केवल 5%, लोग सफल होते है। इन 5% लोगों में आपको मिलाने का काम यह बुक करता है करके लेखक बोलते है।
  • लेखक एक full time Intraday trader थे।इसलिए इस बुक पड़ने के बाद अपको बता चलेगा की कैसे एक intraday trader सोचते है और ट्रेडिंग करते है करके।

लोग यह भी पूछते है

1. हिन्दी में Best Intraday Trading book कौनसा है?

Top 5 Hindi  Intraday Trading Books जो आपको 2023 में Intraday Trading सीखने के लिए  जरूर पढना चाहिए 
1 इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान(Intraday Trading ki pehchan)
2  टेक्निकल अनालिसिस और कैंडलिस्टिक की         पहचान
3 ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न (Trading Chart Pattern)
4 ट्रेडेनीती : कैसे बने सफल प्रोफ़ेशनल ट्रेडर
5  इंट्राडे ट्रेडिंग सीक्रेट्स ऑफ प्रॉफिट(Intraday Trading Secrets of Profit)

2. शेयर मार्केट में Intraday trading कैसे सीखे?

Share बाजार में अगर आप निवेश करना चाहते हो तो, ज्यादा रिस्क के बिना भी कर सकते है। लेकिन आप ट्रेडर के रूप में शेयर बाजार में काम करना चाहते है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस की जरूरत पड़ती है।
1. कुछ पहले Intraday Trading book खरीदे और कैंडलेस्टिक्स,टेक्निकल एनालिसिस सीखे।
2.सोशल मीडिया जैसे youtube,facebook ke जरिए भी सिख सकते है।
3. पेपर ट्रेडिंग के प्रैक्टिस करिए।
4. पहले आप कुछ अच्छे शेयर खरीदके शुरुवात करिए।
5. पहले तोड़ा मात्रा(Quantity) में शेयर खरीदे
6. ट्रेडिंग प्लान करिए यानी कब खरीदना या बेचना है यह तय करके रखिए।
7. तोड़ा प्रॉफिट रखके ट्रेड करिए।
8. स्टॉप लॉस लगाए 
9. ऐसे ही छोटे ट्रेड करते करते सिख जायेंगे।

निष्कर्ष

आशा करते है की अपको इस लेख में Top 5  Intraday Trading Books in Hindi के बारे में सभी जानकारी मिला होगा।

आप, कार ड्राइव करना सीखना है तो पहले आपको एक बार कार ड्राइव करके देखना है और बाद में सिख जाते है और वैसे ही स्टॉक मार्केट सीखना है तो स्टॉक मार्केट बुक्स पहले खरीदाके पड़े और सीखे।

Top 5 Intraday Trading Books in Hindi (2023 में जरूर पढ़े)

हम आज आपके लिए Best Intraday Trading Books in Hindi लेकर आए है। इस बुक्स पड़ने के बाद अपको Intraday Trading से जुड़े सभी सवालों का उत्तर मिल जायेगा।

URL: https://earlygrow.in/intraday-trading-books-in-hindi

Author: Amruta

Editor's Rating:
4

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top