[Related queries
Whatsapp se paise kaise kamaye 2022, jio phone me whatsapp se paise kaise kamaye,whatsapp se paise kaise kamaye in Hindi,How to earn money from WhatsApp in Hindi,]
स्मार्टफोन के साथ साथ, Whatsapp तो आज के दौर पर हर किसी के पास होगा। शायद लोगो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम,ट्विटर जैसे प्लेटफार्म से नही जुड़े होंगे लेकिन उनके पास व्हाट्सएप जरूर होंगा।
Whatsapp को सभी लोग message,photo, video, link को बेजने के लिए इस्तमाल करते है
लेकिन क्या आपको बता है whatsapp से भी पैसे कमा सकते है?
ज्यादातर लोगो को यह बात नही मालूम होगा,अगर कई सुना भी हो तोभी वे सच नही मानते।लेकिन हजारों लाखो लोग whatsapp और इसके जैसे दूसरे सोशल मीडिया पर भी अच्छे खासा कमा रहे है।
2022 me Whatsapp se paise kaise kamaye?
Whatsapp एक messenger app है। रोजाना सभी लोग दूसरे सोशल मीडिया उपयोग करते हो या न हो,लेकिन जरूर व्हाट्सएप उपयोग करते होंगे।
दुनिया में whatsapp को 2.44 billion यानी 244 करोड़ लोग use करते है।अकेले भारत में ही लगभग 54 करोड़ लोग व्हाट्सएप उपयोग करते है।इससे आप अंदाजा लगा सकते है की दुनियाभर व्हाट्सएप कितना पॉपुलर प्लेटफार्म है करके।
Whatsapp se online paise kaise kamaye?
आज के तोर पर सभी लोगो का जिंदगी ऐसा बना हुआ है की बिना मोबाइल के एक मिनट भी निकालना बहुत मुश्किल का काम है। आप कहा भी जाओ आपके पास मोबाइल होना जरूरी है,नही तो अपको ऐसा लगेगा की आपने कुछ खोया है।
अगर स्मार्टफोन में सोशल मीडिया प्लेटफार्म नही है तो उसका कुछ वैल्यू ही नही है। ऐसा तोरपर बहुत ही फेमस प्लेटफार्म व्हाट्सएप तो सभी के पास होगा।
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए अपको बहुत सारे रास्ता है लेकिन आज हम आपको उसमे से कुछ बेहतरीन तरीकों को बता रहे है।
Whatsapp se paise kamane ke liye aapko kya chahiye?
अगर आप घर बैठे पैसा कमाने चाहते हो तो,यह इंटरनेट की दुनिया आपको बहुत सारे पैसा कमाकर देने में मदद करेगा।
आप whatsapp se paise kamane चाहते हो तो बस बहुत ही कम चीजों की जरूरत होंगा।उन चीजों को नीचे दिया गया है।
1 Smartphone
2 Internet connection
3 आपका एक whatsapp अकाउंट
4 बहुत सारे whatsapp group में मेंबर
5 किसी एक विषय या चीजों पर knowledge
6 मार्केटिंग स्टारटर्जी
पहला 3 चीजे तो सभी के पास होंगा।आप कमाना चाहते है तो आपके पास लोगों का एक कम्युनिटी होना बहुत आवश्यक है।इसलिए आप अलग अलग व्हाट्सएप group पर मेंबर होना है।
अगर आप कोई भी काम करना चाहते है तो अपको उस काम के बारे में सभी तरह की जानकारी होनी चाहिए।बिना कुछ knowledge आप किसी भी काम पर जल्दी success नही पा सकते है।
Marketing एक ऐसा चीज है,अगर आपका product कितना भी खराब क्यू न हो,अगर आपको मार्केटिंग करना आता है आप बहुत ही आसानी से उस प्रोडक्ट को बेच सकेंगे।बस आपको कस्टमर को कन्वेंस करना आनी चाहिए।
1.Jio Phone me whatsapp se paise kaise kamaye?
Jio Phone, एक नॉर्मल जिंदगी जीनेवालो के लिए एक वरदान साबित हुआ है।कम बजट वाले इस फोन को कोई भी साधारण व्यक्ति खरीद पाएंगे।इनके ध्यान में रकते हुए हो इस फोन को बनाया है।
Jio Phone एक keypad phone होने के वजह से आप इस पर,पैसा कमाने का सभी तरीके इस्तमाल नही कर पाते है।फिर भी कुछ तरीका अपना पाएंगे।
इसमें से ज्यादा पॉपुलर मैथड एफिलिएट मार्केटिंग,रेफरल प्रोग्राम है। affiliate marketing के बारे में सबकुछ detail में नीचे discuss किया हुआ है।उसको आप जरूर पढ़िए।
आप रेफरल प्रोग्राम में शामिल किसी app को, अपने किसी दोस्तो और रिश्तेदार को रेफर कर सकते।बड़े अच्छे अच्छे apps अपको एक रेफर के लिए 100 से 500 रुपया तक देते है।
यह भी पढ़ें
2.Whatsapp group se paise kaise kamaye?
आप कई सारे whatsapp gruop से connected है तो, आप अपना target easily कर सकते है।
आप खुद, किसी एक विषय पर group बनाएं जैसे की अगर आप कोई bussiness करते हो तो उससे सबंधित group बनाए।
Example के लिए,आपका कोई cosmetic shop है तो उसके रिलेटेड एक ग्रुप बनाए और उसमे cosmetic वस्तु जैसे लिपस्टिक,काजल,नए नए fairness cream, foundation cream,mackup set, जैसे चीजों का अच्छे तरीके से फोटो कीचके, एडिटिंग वगैरा करके,उस वस्तु का मूल्य के सात ग्रुप में शेयर कीजिए।किसी ग्रुप member को वो वस्तु पसंद आएगा तो आपसे खरीदेगा।
दूसरा तरीका आप एफिलिएट frogram join करके, वहा से नए नए product को group में शेयर करके कमा पाएंगे।
3.Whatsapp se link shortening karke paise kaise kamaye?
Whatsapp से पैसे कमाने में सबसे अच्छा और सबसे आसान तरीका link shortening है।
इसमें आपको ज्यादा दिमाग लगाने का काम भी नहीं है।बस किसी भी information देनेवाले content या आपका पसंदीता content का URL को,लिंक shortener के द्वारा छोटा करके लोगो को शेयर करना होता है।
Best URL shortener website
- GPlinks
- Clicksfly
- Linkvertise
- Adfly
- Shrtfly.Com
आप इसमें से कोई एक वेबसाइट इस्तमाल करके लिंक को आसानी से short करके,शेयर कर पाएंगे।
अगर अपको google या सोशल मीडिया पर कोई भी content पसंद आया तो, आप उसको अपनोंके के साथ शेयर करना चाहते है तो, उस article का URL को copy करके URL shortener से short करके बेजों।
इस तरीके से दोस्तो को और अपनोंको, आप information भी देके मदद भी कर सकते है और साथ में आप घर बैठे आसानी से पैसा भी कमा सकते है।
4.Whatsapp se Affiliate Marketing karke paise kaise kamaye?
Affiliate marketing whatsapp se paise kamane का एक बेहतरीन तरीका है।
Affiliate marketing करने के लिए अपको पहले एक कोई Affiliate program join करना पड़ेगा।बाद में उस एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल सभी प्रोडक्ट को आप अपने व्हाट्सएप पर अपने किसी दोस्त,या रिश्तेदारोंको बेच सकते है।
भारत में अपको बहुत सारे affiliate program है।इनमे से कोई एक प्रोग्राम से जुड़ सकते है।
भारत के 6 बड़े e-commerce affiliate program की लिस्ट नीचे है।इसमें कोई एक में शामिल होके अपना एफिलिएट मार्केटिंग का कैरियर शुरू करे।
- Amazon Associates
- Flipkart Affiliate Program
- ShopClues Affiliate
- eBay partners
- vCommission
- Shopify Affiliate Program
ऐसा प्रोग्राम Join होने के बाद,आप प्रोग्राम में शामिल किसी भी product अपने व्हाट्सएप ग्रुप या स्टेटस पर लिंक के द्वारा अपलोड कर पाएंगे।इस program में अपको उनके product बेचने पर एक fixed percentage पर amount मिलता है।
5.Whatsapp status se paise kaise kamaye?
हर रोज कुछ लोग व्हाट्सएप पर status डालते है।उसमे उन लोग Good morning wishes, कुछ कॉमेडी वीडियो,भगवान का फोटो,गाना वगैरा डालते है।लेकिन यह सब चीजों से उनको कुछ भी फायदा नहीं है।
वह लोग अगर उस तरीके के status डालने के बदले में कुछ interesting चीजों पर status डालेंगे तो आप कमा पाएंगे।
आपके मन में आ रहा होंगा interesting चीजे यानी क्या है?हम कैसे whatsapp status डालके पैसा कमा सकते है?हम status में क्या डालना पड़ेगा आदि। आपका सभी प्रश्नों का उत्तर नीचे है।
Whatsapp पर किस तरीके से status डालके पैसे कमाये?
ऑनलाइन अपको बहुत सारे websites मिलेंगे जो लोग,उनके प्रोडक्ट को whatsapp पर status डालने के लिए अपको पैसा देंगे।
अपको उनके द्वारा दिया गया photo,vidio या लिंक को आपका स्टेटस पर डालना होगा।इसके बदले में वो लोग अपको पैसा देते है।
आपने देखा होगा whatsapp status पर लोग त्वजा का सुधरता बडानेवाले क्रीम,साबुन का भी डालते है।अगर कोई इसे खरीदता है तो उनको कमीशन मिलेगा
आप रोजाना कॉमेडी वीडियो या good morning,good night wishes को व्हाट्सएप पर डालने के बजाय इस तरीके का स्टेटस डालके आप तोड़ा बहुत कमाई कर सकते है।
Whatsapp पर status डालने से क्या फायदा है?
Whatsapp पर status डालने से अपको इतना नही,बल्कि जिन लोगों को भी फायदा होता है,जो लोग अपको money provide करते है।
तो उनको किस तरीके से benifit मिलता है?
उन लोगों को अलग अलग तरीके से फायदा मिल सकता है।लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग किस तरीके को इस्तमाल करते है वो आज हम आपको बताएंगे।चलिए जानेंगे उनको किस तरीके से फायदा मिल सकता है।
1 website पर traffic बेजना
ज्यादातर वेबसाइट owners अपको पैसा देके,अपने वेबसाइट का लिंक को status पर डालने के लिए बताएंगे,जब भी आपका status का लिंक को कोई open karake उनके वेबसाइट पर जायेंगे,और गलती से कोई adds पर click करेगा,उनको उस adds से पैसा मिलता है।
2 YouTube पर traffic बेजना
आजकल लोग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखकर सीखना पसंद करते है।इसलिए youtube पर भी ads के लिए अच्छा खासा पैसा मिलता है।जैसे ऊपर बताया गया वेबसाइट owners adds से पैसा कमाते है,उसी same तरीके को youtube creators भी इस्तमाल करते है।
3 product sell करने के लिए
बहुत सारे लोग affiliate marketing के लिए वेबसाईट run करते है। जहा वो product के reviews करके लोगो को उन प्रोडक्ट के बारे में सभी information provide करते है।
लोग वहा से trust करके उस product को खरीदते है।
अगर कोई उनके एफिलिएट लिंक के द्वारा प्रोडक्ट खरीदते है तो उनको commission मिलता है।
6.Whatsapp se paid promotion karke paise kaise kamaye?
दोस्तो आजकल रोजाना मार्केट में नए नए एप्लीकेशन और नए नए वेबसाइट लॉन्च होते रहते है।नए एप्लीकेशन कंपनियों को अपना apps या वेबसाइट को मार्केटिंग करना जरूरी होता है।अगर वे बड़े बड़े ads network से promotion करने जाए तो बहुत सारा पैसा का जरूरत होता है।इसलिए नए कंपनी अपना प्रोडक्ट को अलग अलग तरीकों से प्रमोट करते है।
नई कंपनिया ज्यादातर सोशल मीडिया creators से paid promotion कराके अपना प्रोडक्ट का marketing करते है।इसमें whatsapp paid promotion भी एक है।
Paid promotion तरीकों से कमाने के लिए आपके पास लोगों के एक community होनी चाहिए।paid promotion तरीका में खुद advertiser सामने से अपको contact करेंगे।उनके द्वारा दिया गया application या सर्विस को आप अपने ग्रुप में शेयर करके प्रमोट करना है।इसके बदलेमें अपको पैसा मिलता है।
7.Whatsapp se Reselling karke paise kaise kamaye?
आप घर बैठे बैठे लोगों को प्रोडक्ट बेचके पैसे कमा सकते है।investment के बिना आप प्रोडक्ट sell कर सकते है।
Reselling apps से बहुत सारे लोग, घर बैठे free time को उपयोग करके reselling करते है।कुछ लोग तो reselling को ही एक business जैसे लेके काम कर रहे है।
भारत में अपको कई सारी Reselling Apps मिलते हैं उसमे से कोई एक को join करके,अपना reselling business start करे।
भारत के best 6 Reselling Apps
- Meesho
- OLX
- Shoper
- ResellMe
- Shop101
- Hi Boss
आप इन reselling apps को join कर सकते हैं।और वहा से प्रोडक्ट का इमेज या वीडियो उटके अपने whatsapp status या ग्रुप पर शेयर करिए।अगर कोई प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वो लोग आपसे contact करेंगे। आप उनसे address लेके,Reselling application में जाकर, address Mobil नंबर सारे details fill करके,उसके ऑर्डर को ship करना है।
जब आपका ग्राहक का order and payment complete होगा,तब आपका बैंक अकाउंट में आपका मार्जिन मिल जायेगा।
8.Whatsapp se Freelancing काम karke paise kaise kamaye?
Freelancing एक ऐसा चीज है जो आप घर बैठे अपने skill के मजाबुते पर अपना पसंदिता काम कर सकते है।किसी भी समय पर आप कर सकते है।
Freelancing करके आज लाखो लोग एक इंजीनियर सैलरी से भी ज्यादा कमा रहे है।
अगर आपको वीडियो एडिटिंग अति है तो वो कर सकते है,content writing कर सकते है,सोशल मीडिया मैनेजमेंट कर सकते है।graphic designing,app development, website designing, एसे बहुत सारे काम freelancing में शामिल है।
अगर अपको इसमें से कोई एक चीज अति है।और आपके दोस्तो को इसमें से कोई अलग अलग चीजे अति है, तो आप सभी मिलके एक whatsapp ग्रुप खोलके उसमे freelancing service,clintes को deliver कर सकते हैं।
आप clintes को Fiverr,Upwork,Toptal, जैसे freelancing website से मिल सकते है।वहा से आप clintes को, अपने व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में बोल सकते है, और उनको वहा दूसरे सर्विस भी एक ही प्लेस पर मिल सकते है करके अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर directly join करा सकते है।
9.whatsapp पर अपना knowledge & skill share करके कमाए
सभी लोग किसी एक न एक विषोयो पर परणिति पाए होते है।school में सभी बच्चे एक ही तरीके के नही होते है।कुछ लोग पढ़ाई में अच्छे होते तो कुछ लोग sports में अच्छा ferform करते है।कई स्टूडेंट्स कला के क्षेत्र में बेहतरीन होते है।लेकिन सभी को एक न एक विषय पर knowledge होता है।
आप अपनी skill के जरिए, लोगों को सिखाने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते है।
समझो की आप ऑफलाइन गाना सिखाते हो और उसी knowledge को अपने दोस्तो को बताया और व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया, उनमें से किसी को music सीखना है तो अपको contact karenge।
इसी तरह आप ट्यूशन लेते है,आर्ट and क्राफ्ट को सकते है,डांस सिखाते है, टेलरिंग सिखाते है,और इसी तरह कोई काम अपको अच्छे से आता है तो आप उसी स्किल को लोगों के साथ share करके कमा सकते है।
लोग यह भी पूछते है (FAQ)
-
व्हाट्सएप ग्रुप से पैसे कैसे कमाए?
व्हाट्सएप ग्रुप से आप अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते है।इसमें यह तरीके शामिल है।
1. आपका अगर ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है तो आप ग्रुप से traffic ले सकते हैं।
2. आप Reselling app को join करके प्रोडक्ट को ग्रुप में resell कर सकते है।
3. एफिलिएट मार्केटिंग करके आप अच्छे खासा पैसा कमा सकते है।
4. रेफरल प्रोग्राम के द्वारा आप एक रेफर के लिए 100 से 1000 रुपया तक कमा सकते है।
5. व्हाट्सएप ग्रुप पर आप, अपने कूद का बिजनेस है तो, उस प्रोडक्ट को या सर्विस को भी बेच सकते है। -
व्हाट्सएप स्टिकर कया है?
व्हाट्सएप कंपनी की द्वारा,व्हाट्सएप sticker feature Android और IOS दोनो के लिए उपलब्ध किया गया है।
जैसे facebook messenger में स्टिकर रहता है,उसी तरह व्हाट्सएप पर भी उसी idea को ध्यान में रकते हुए स्टिकर को उपलब्ध किया गया है। आप GIF feature की तरह,इस स्टिकर के इस्तमाल करके अपने chat को और भी मजेदार बना पाएंगे।
Conclusion(निष्कर्ष):
हमारा हमेशा यह कोशिश रहती है की readers को Whatsapp se paise kaise kamaye इस विषय के ऊपर पूरी जानकारी दे सके जिससे वह internet के ऊपर दुबारा इसी विषय पर खोजना न पड़े।
हम समझते है की आपको हमारा यह Article से कुछ सिकने के लिए मिला है और आपको पसंद आई होगी,अगर आपको पसंद आया है तो जरूर आपके दोस्त और परिवार जनों के साथ share करिए ताकि उनको भी कुछ फायदे मिल सके।
अगर आपके मन में इस विषय के ऊपर कोई भी संदेह रहा तो और इस विषय के ऊपर किसी भी तरह की detail जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट लिखे या नीचे दिए गए contact form को भरकर हमे Email I’d पर contact कर सकते हैं