7 ऐसे Share Market Trading Tips जो जरूर पढ़े।

Share बाजार में निवेश या ट्रेड करने से पहले नए ट्रेडर्स को शेयर बाजार के बारे में कुछ जानकारी हासिल करना चाहिए।

अगर नए ट्रेडर बिना कुछ जानकारी या आपूर्ण जानकारी के साथ ट्रेड करेगा तो वो बहुत बड़ा नुकसान का शिकार हो जायेगा। इसलिए नए बंदे को कुछ सोच समझकर  शेयर बाजार में अपना पहला कदम रखना चाहिए।

आज हम आपको कुछ Share Market Trading Tips को बता रहे है।यह tips जरूर अपको Intraday trading और option Trading में मदद करेगा।

Share Market में,ट्रेड करने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके का पालन कर सकता है:

Share Market Trading Tips 

शेयर बाजार में जो भी नया आता है,उनके मन में ट्रेडिंग से लेकर बहुत सारे प्रश्न रहता है।और उनको नुकसान होने का भी डर रहता है।

Penny stock में आप intraday ट्रेडिंग नहीं कर सकते है। क्यू की इस तरह शेयर में price कितना भी ऊपर नीचे जायेगा तो भी ज्यादा फर्क नही पड़ेगा। इसलिए स्टोक ब्रोकर अपको पैनी स्टॉक में ट्रेड करने के लिए उपलब्द नही कराता है।

Share market trading tips

Share Market Trading Tips में पहले स्थान पर आता है Risk management करना। जितना आप जोकिम उठा सकते हो उतना उठा सकते है लेकिन आप उसको बिना कोई तकलीफ के भरपाई कर सको।

1.मजबूत और अच्छे कंपनियों को चुने:

शेयर बाजार में बहुत सारी कंपनी है,लेकिन अपको कुछ ही कंपनी की शेयर ही खरीदना पड़ता है,सभी कंपनी की शेयर को खरीद नही पाओगे।इस समय अपको सोच समजके,शेयर बाजार के analysis करके खरीदना है।

फिर आप हमे पूछोगे की हमे कैसे मालूम होगा की ए शेयर खरीदे या नहीं करके। हम तो शेयर बाजार में नया है करके।

मजबूत शेयर चुने के लिए आप नीचे दिए गए टिप्स को फ़ॉलो करे।

  • ज्यादातर Large Cap कंपनी का शेयर को खरीदें।
  • Top Nifty 100 शेयर में से ज्यादातर शेयर को खरीदें।
  • जो कंपनी के बारे में आप ज्यादा जानते हो,जिस कंपनी का प्रोडक्ट आपने खरीदा हो और उस कंपनी के बारे में अपको पूरा विश्वास हो की आनेवाले दिन में इसका मूल्य बड़ेगा करके, उस कंपनी का शेयर आप खरीद सकते है।
  • शेयर मार्केट ट्रेडिंग के शुरवाती दिनों में penny stocks खरीदना avoid करो।

2.Share Market में Trading के लिए डेमो अकाउंट बनाए:

Share Market में  ट्रेडिंग के लिए लोगों को, अधिक से अधिक उपलब्ध जानकारी का इस्तेमाल करना चाहिए।अधिक से अधिक जानकारी और तकनीकी ज्ञान होने से आप ट्रेडिंग में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप शेयर मार्केट की ट्रेडिंग में नए हैं,तो आप पहले India के best stock broker से डेमो अकाउंट खोले।इसके माध्यम से ट्रेडिंग कर सकते हैं। यह आपको ट्रेडिंग के बेहतर ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने में मदद करेगा।

            पहले ट्रेडिंग के बारे में कुछ बेसिक सीख लो,जितना अपको ज्यादा अनुभव मिलेगा उतना ही आप  ट्रेडिंग में अच्छा कर पाएंगे।

3.तकनीकी विश्लेषण(Technical Analysis)करें:

  •  ट्रेडिंग के शुरूआती दिनों में, शेयरों के मूल्य के उतार-चढ़ाव को समझना बहुत महत्वपूर्ण होता है। तकनीकी विश्लेषण के जरिए, आप इंडेक्स के चार्ट का विश्लेषण कर सकते हैं और उसकी Trade,Support और Resistance लेवल को समझ सकते हैं।
  • Share market ट्रेडिंग के लिए आपको चार्ट विश्लेषण, तकनीकी इंडिकेटर और रिसर्च करने की जरूरत होती है। चार्ट विश्लेषण में आप share market में शेयरों के पिछले कुछ महीनों के दौरान की कीमतों के लिए ग्राफिकल प्रतिनिधित्व का उपयोग करते हुए ट्रेंड का विश्लेषण कर सकते हैं।
  • तकनीकी इंडिकेटर के माध्यम से आप share की ट्रेंड की समीक्षा कर सकते हैं। इसके अलावा, आप share के फंडामेंटल एनालिसिस के बारे में भी जान सकते हैं। फंडामेंटल एनालिसिस में आप शेयर के संदर्भ में उद्योग की स्थिरता, वित्तीय प्रबंधन, अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण करते हुए उसके मूल्यांकन कर सकते हैं।
  • शेयर बाजार की ट्रेडिंग में आप फंडामेंटल एनालिसिस के साथ-साथ तकनीकी एनालिसिस का भी उपयोग कर सकते हैं। तकनीकी एनालिसिस में आप इंडिकेटर जैसे Stochastic, RSI,MACD,Bollinger Bands, A Oscillator,Rising Triangle का विश्लेषण कर सकते है।

               शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए, आपको इस बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। इससे आप ट्रेडिंग को बेहतर समझ पाएंगे और सफल हो पाएंगे।

4.वित्तीय नियोजन(Financial Planning) करें:

सबसे पहले financial planning बहुत जरूरी होता है। आपका पूरा income को ही शेयर बाजार में लगाना बहुत ही रिस्क साबित हो सकता है।इसलिए जो income का हिस्सा आपके काम नही आयेगा यानी रोजमर्रा जीवन के लिए आवश्यक नहीं है उसी पैसे को आप शेयर बाजार में लगा सकते है।

अगर आपको भविष्य में नुकसान होगा तो भी आपको आपका रोजमर्रा जिंदगी में कोई भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। यदि आप आपके सारा पैसा ही शेयर बाजार में लगाएंगे तो,आपका जीवन मुश्किल हो जायेगा।

आपका income का 4 हिस्से में बाठ दो। उसमे से तोड़ा पैसा बैंक में रखो,और दूसरे हिस्से को रियल एस्टेट(जगह पर)और  गोल्ड पर इन्वेस्ट करो।तीसरे हिस्से को आपके आवश्यकता पूरी करने के लिए उपयोग करो।और बाद में बचे हुए पैसे को शेयर बाजार में invest करो।

जितना हो सकता है उतना पैसा बचाने को लिए कोशिश करे,बिना मतलब,पैसे को व्यर्थ न करे।

ट्रेडिंग में निवेश करने से पहले Financial Planning जरूरी होता है। इसके लिए, आप ट्रेडिंग के लिए निर्धारित किए गए बजट के अनुसार निवेश कर सकते हैं।

5.आर्थिक घटनाओं और बाजार के बारे में ध्यान रखें:

शेयर मार्केट की ट्रेडिंग में आप न्यूज़ और घटनाक्रमों को ध्यान में रखें। बाजार पर अचानक आने वाली खबरों के कारण शेयर की कीमतों में बड़े उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। इसलिए,financial और business खबरों के ऊपर नजर बना रखिए।

 बहुत बार न्यूज और मीडिया से अपको पहले से ही कुछ सूचना मिल सकता है की स्टॉक बाजार ऊपर जायेगा या गिरेगा करके। इसलिए शेयर बाजार में जो  रोजाना ट्रेड करते है वो जरूर फाइनेंशियल न्यूज पर अपना ध्यान बना रखे हुए होते है।

  न्यूज़ के साथ-साथ तकनीकी विश्लेषण का भी ध्यान रखें।

6. लीवरेज का उपयोग न करे:

Leverage से जितना फायदा है,उससे भी अधिक इससे नुकसान है।यदि आप लालच में लेवरेज का उपयोग गलत तरीके से करते है तो धीरे धीरे आपका कैपिटल अमाउंट खत्म हो जाएगा।

Intraday या option Trading ट्रेडिंग में आप लीवरेज का उपयोग न करें। लीवरेज का उपयोग करने से अधिक नुकसान हो सकते हैं। 

  ट्रेडिंग में लागत कम रखें और नियमित रूप से निवेश करें।

लीवरेज उपयोग तभी करे जब आपको पूरा विश्वास हो की वो शेयर निश्चित रूप से ऊपर या नीचे जायेगा करके।

अगर आप intraday में स्टॉक खरीद रहे हो तो लीवरेज का उपयोग जितना ही कर सकते है उतना आपके अकाउंट में पैसा है।और अगर स्टॉक के price नीचे जाता है तो भी आप delivery stock में बदलके नुकसान से बच सकते है।

यदि आप intraday में short position ले रहे तो सोच समजके लीवरेज लेलो।क्यू की आप short position ट्रेडिंग में, stocks को delivery में convert नही कर पाएंगे।

7.ऑर्डर लगाएं: 

जब आप अपने निवेश के लिए तैयार हो जाते है तो, तब ऑर्डर लगाएं।

 जब आप पहली बार स्टॉक ऑर्डर लगाते हो तब एक ही बार ज्यादा quantity में ऑर्डर न करे।

धीरे धीरे से आप अलग अलग स्टॉक पर ट्रेड करते रहे,अपको बता चलेगा की कौनसी कंपनी की शेयर कितना वैल्यू ऊपर या नीचे जायेगा करके।

 जब आपको intraday या option Trading में पूरा भरोसा हो जाए की आप जरूर तोड़ा बहुत profit करेंगे करके तब आप बड़े ऑर्डर लगा सकते है।

यह भी पढ़े 

(1)10 शेयर मार्केट books जो आपको करोड़पति करने में मदद करेगा

(2)  2023 के सबसे सस्ते शेयर कौन से है?

निष्कर्ष: 

हम उम्मीद रखते है की अपको इस आर्टिकल पड़ने के बाद, Share market Trading Tips के बारे में बता चल गया है।ट्रेड करने से पहले जरूर ऊपर दिए गए सभी विषयों पर ध्यान रखते हुए आगे के तरफ चलिए।

और हम आशा रखते है की आप इस शेयर मार्केट ट्रेडिंग टिप्स को follow करके,Intraday या option Trading में अच्छा खासा प्रॉफिट रोज कमाएंगे।

अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ तोड़ा सा भी फायदा मिला हुआ तो,जरूर आपके दोस्त,रिश्तेदार और परिजनों के साथ शेयर करिए।इससे उनको भी तोड़ा कुछ लाभ मिल सके।

धन्यवाद

1 thought on “7 ऐसे Share Market Trading Tips जो जरूर पढ़े।”

  1. Pingback: What is share market ! ways to invest in stock market ! - Business Sense

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top