[Related queries
म्यूचुअल फंड के फायदे, म्युचुअल फंड्स के फायदे इन हिंदी,Advantages of Mutual Fund in Hindi]
शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहते है,और स्टॉक मार्केट में बारे में अपको ज्यादा जानकारी नहीं है तो म्युचुअल फंड इंवेस्टमेंट एक अच्छा ओर लोकप्रिय विकल्प है।हम आज इसी म्यूचुअल फंड के फायदे के बारे में जानेंगे।
आजकल दिन ऐसा नहीं रहा है कि लोग बस कमा रहे है और पूरा खर्चा कर रहे है। लोग अपने दम पर कमाया हुए पैसा को बचत करना भी सिखा रहे हैं। इस पैसे को अपने भविष्य के लिए इक्कठा कर रहे है।इसलिए हर व्यक्ति किसी न किसी मध्यम के जरिए निवेश कर रहा है।
हर रोज लोग इंवेस्टमेंट के तरफ सतर्ग होते जा रहे है।कई लोग बैंक में FD के रूप में निवेश करते है,और कुछ गोल्ड पर निवेश करते है, और कुछ लोग रीयलेस्टेट में करते है।और। बुद्धिमान लोग शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते है।
म्यूचुअल फंड के फायदे
अगर आप किसी मध्यम के जरिए निवेश कर रहे हो तो अपको बता होना जरूरी है की क्या उस निवेश से भविष्य में फायदा होगा या नहीं?
कोई भी ऐसा निवेश नहीं है जहा पर बस फायदा ही है और नुकसान न हो। हम किसी भी निवेश के ऊपर गैरेंटी नही दे सकते है की इससे फायदा होगा करके।
अगर हम म्यूचुअल फंड के बात करे तो,अपको म्यूचुअल फंड के नुकसान से ज्यादा म्यूचुअल फंड के फायदा अधिक देखने को मिलेगा।
म्युचुअल फंड के फायदे। Advantage of Mutual Fund in Hindi
कोई भी निवेश हो उनमें फायदे के साथ साथ कुछ कमियां भी रहता है। आज ऐसे ही निवेश में से एक म्यूचुअल फंड के बारे मे बात करेंगे।
म्यूचुअल फंड के बहुत सारे फायदे है।और साथ में कुछ कमियां भी है।लेकिन उन कमियां को नजर अंदाज करके हम आज उन सभी फायदे के बारे में एक के बाद एक बात करेंगे।
यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए इच्छुक है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है,और म्यूचुअल फंड निवेश से अपको क्या फायदे है और नुकसान है जानना चाहते है तो, इस आर्टिकल पड़ने के बाद अपको अच्छी तरीके से म्यूचुअल फंड के फायदे के बारे में बता चल जायेगा।
(1) प्रोफेशनल एक्सपर्ट से फंड मैनेजमेंट
अगर आपको शेयर बाजार के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आप म्यूचुअल फंड में direct निवेश कर सकते है।
म्यूचुअल फंड देखभाल के लिए, प्रोफेशनल लोगों को चूना जाता है।वे लोग अपने अनुभव और ज्ञान के दम पर कम रिस्क पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देने के लिए प्रयास करते हैं।
इसी लिए म्यूचुअल फंड कंपनिया आपके तरफ से कुछ प्रतिशत पैसे को लेते है ताकि म्यूचुअल फंड मैनेजर आपके म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को अच्छे से मैनेज कर सके।
लेकिन अपको बहुत ही कम पैसों में भी प्रोफेशनल सेवाए उपलब्द कराया जाता है इसी कारण बहुत लोग शेयर बाजार के जानकारी के बिना भी अच्छा मुनाफा कमा लेते है।
(2) एक Normal Bank FD से भी अच्छा रिटर्न
लोग पहले अपने बचत को ज्यादा से ज्यादा बैंक FD में लगाते है।एक नॉर्मल बैंक FD में अपको 3 से 7 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता है।और सिनियर सिटीजन के लिए कुछ 1 प्रतिशत ज्यादा हो सकता है इससे ज्यादा अपको रिटर्न मिलना मुश्किल है।
लेकिन एक साधारण म्यूचुअल फंड में भी अपको कम से कम 10-15 प्रतिशत रिटर्न तो मिलता ही है।
इसलिए ज्यादा लोग अब बैंक FD में पैसे लगाने के बदले एक अच्छा रिस्क फ्री म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर रहे है।
(3) विभिन्न प्रकार म्यूचुअल फंड में निवेश के मौका
Mutual fund केवल आपको शेयर में नहीं बल्कि बॉन्ड और कई अन्य वित्तीय निवेश के लिए मौका देता है।
बाजार में विबिन्न प्रकार की mutual fund मौजूद है।निवेशक अपना पसंद के हिसाब से म्यूचुअल फंड चुन सकता है।
आप 4 अलग अलग तरीके के म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है।जैसे इक्विटी, डेट या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड और सॉल्यूशन ओरियेंटेड म्यूचुअल फंड। आप इसमें से कोई एक आपके हिसाब से चुन सकते हो।
(4) कम्पाउंडिंग रिटर्न से फायदा
कम्पाउंडिंग रिटर्न अपको हर इंवेस्टमेंट में देखने को नहीं मिलेगा,अपको बैंक FD (Fixed Deposit) PPF(public provident Fund) जैसे आदि क्षेत्रों में safe compound इंटरेस्ट मिलेगा,यह इंवेस्टमेंट रिटर्न मिलने के बाद भी अपको रिटर्न न मिलने के बराबर है।क्यू की समय के साथ साथ मंहगाई भी बढ़ता है।
आपका इंवेस्टमेंट रिटर्न तब की महंगाई दर के बराबर हो जायेगा।
म्यूचुअल फंड एक Aggressive compound investment तरफ आता है। यहां पर आप कम समय में भी अच्छा रिटर्न पा सकते है।म्यूचुअल फंड long term में compound interest के साथ अच्छा perform करता है।
(5) कम पैसों से भी निवेश करने का मौका
बहुत ही कम पैसों में भी आप म्यूचुअल फंड इन्वेस्ट कर सकते है।
कई म्यूचुअल फंड कंपनिया अपको केवल 500 रुपए से भी निवेश करने की मौका देती है।
आप SIP के जरिए महीने 500 से अपना इंवेस्टमेंट शुरू कर सकते है।
अगर मान लो आप एक बड़े शेयर जैसे उदाहरण के लिए MRF खरीदना चाहते हो और अपको बता है वो शेयर फ्यूचर में बेहतरीन परफॉर्म करेगा,लेकिन आपके पास पैसों की कमी है तब आप एक ऐसे म्यूचुअल फंड खरीद सकते है जिनमे MRF शेयर शामिल है।
इसी तरह, म्यूचुअल फंड के वजह से आप कम पैसों में भी आपका मनपसंद शेयर खरीद सकते है।
(6) systematic(व्यवस्थित) तरीके से निवेश
आप जिंदगी में सफल होना चाहते है तो, आप जो भी काम करो वो सिस्टेमेटिक तरीके से करना चाहिए तभी आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे।
म्यूचुअल फंड के मदद से आप सिस्टमेटिक तरीके से इन्वेस्ट कर सकते है।
सिस्टमेटिक निवेश के लिए SIP(Systematic Investment Plan) एक भाडिया बेहतरीन तरीका है।
Mutual fund कंपनी अपको एक निश्चित राशि या पैसे को एक तय समय पर निवेश करने के लिए अनुमति देती है।इससे निवेशक आसानी से एक व्यवस्थित तरीका को अपनाता है।
कई सारी म्यूचुअल फंड कंपनिया बहुत ही कम पैसों में भी SIP शुरू करने की अनुमति देती है। आप केवल 500 रुपए से भी अपना SIP शुरू कर सकते है।इससे आप,अपना investment goal (लक्ष्य) को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।
(7) बिना रिस्क या कम रिस्क में निवेश
Directly शेयर बाजार में निवेश करने जाएंगे तो रिस्क फैक्टर बढ़ जाएगा।यदि आपको शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव के बारे में बता हो तो ही आप शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं।
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से रिस्क फैक्टर कम हो जाता है या ना के बराबर रिस्क होता है क्युकी की म्यूचुअल फंड देखभाल के लिए प्रोफेशनल म्यूचुअल फंड मैनेजर रहता है,वो अपको कम रिस्क में ज्यादा रिटर्न देनेके लिए हर तरीके से कोशिश करेगा।
जो लोग रिस्क लेना नही चाहते है,उनको शेयर बाजार में directly निवेश करने के बदले म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए।
(8) Diversified investment
Mutual fund में आपका पैसा अलग इंवेस्टमेंट की तरह एक ही जगह पर invest नहीं होता है,यह अपको diversified portfolio देखने के लिए मिलेगा।
यहां आपका पैसा अलग अलग क्षेत्र में बट जायेगा। अगर किसी एक क्षेत्र में मंदी आएगा तो भी अपको ज्यादा फरक नही पड़ेगा।इससे अपको ज्यादा नुकसान होने से बच सकते हो।
अगर मान लो आपके इंवेस्टमेंट के बाद कुछ कारणों के वजह से फार्मासिटिकल sector और IT sector में मंदी अगायी तो भी अपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा,क्यू की दूसरे कुच क्षेत्र जैसे ऑयल & गैस,केमिकल,मीडिया &मनोरंजन के क्षेत्र में वृद्धि भी आ सकता है।
Diversified investment के वजह से आपका निवेश रिस्क फ्री रहता है।
(9) long-term के लिए बहुत ही अच्छा इंवेस्टमेंट
म्यूचुअल फंड आपको short term के लिए उतना लाभदायक नहीं है।यदि आप कम से कम 5 साल या इससे ज्यादा अवधि के लिए निवेश करेंगे तो फायदा होगा।
म्यूचुअल फंड में पावर ऑफ कंपाउंडिंग रिटर्न के वजह से अपको,आपके निवेश से दुगुना या तिनगुना पैसा देखने को मिलेगा।
म्यूचुअल फंड में जितना long term के लिए निवेश करेंगे उतना ही ज्यादा उपयोग होगा।
(10) पोर्टफोलियो मैंजमेंट समय की बचत
शेयर बाजार में यदि आप directly निवेश करना पसंद करते है तो,अपको शेयर बाजार के लिए आपका कुछ समय निखलके रखना पड़ेगा।
स्टॉक मार्केट जितना हम आसन समझते है उतना आसान नहीं है।हम मार्केट के हिसाब से चलाना पड़ेगा। कब स्टॉक मार्केट ऊपर जायेगा,कब नीचे आयेगा वो आम इंसान को मालूम नही होता है,इसलिए रोज शेयर बाजार न्यूज देखके चलाना पड़ेगा।
कई बार स्टॉक मार्केट के बारे में रीसर्च भी करना होता है।इस सभी लिए समय निकालना जरुरी है।लेकिन म्यूचुअल फंड के लिए अपको हर रोज समय देने के आवश्यकता नहीं है। साल में 2-3 बार भी अपना पोर्टफोलियो समीक्षा किया तो भी काफी है।
(11) निवेशित पैसा निकालने में आसानी
हम कई जगह पर निवेश तो कर लेते है।लेकिन कुछ समय ऐसा होता है की एकदम से हमे उन पैसों का जरूरत पड़ जाता है, तब हम एक-एक बार कुछ करणांतर उन निवेश से पैसा निकाल भी नही सकते है।
कई निवेश जैसे PPF(Public provident Fund) में 15 साल का लॉक-इन समय होता है,वैसे ही टैक्स सेविंग FD 5 साल के लिए लॉक हो जाता है। इसी तरह कई निवेश में लॉक इन टाइम के वजह से पैसा निकाल नही जाता है।
म्युचुअल फंड में अपको यह डर नही है। आप कब चाहे तब आपका पैसा बहुत ही आसानी से निकाल सकते है। आपने म्यूचुअल फंड redeem करने के दो तीन दिन के अंदर ही आपका पैसा बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगा।
इसी करणंतर कई लोगो mutual fund में invest करना ज्यादा पसंद करते है।
(12) सुरक्षित निवेश का लाभ
म्यूचुअल फंड एक सुरक्षित निवेश माना जाता हे।क्यू की गवर्नमेंट के द्वारा बनाई गई,म्यूचुअल फंड रेगुलेटर संस्था SEBI, सभी म्यूचुअल फंड कंपनी को नियंत्रण करता है।
जैसे सभी बैंक को RBI अपने कायदा कानून से नियंत्रण करता है वैसे ही SEBI, म्यूचुअल फंड कंपनी को रेगुलेट करता है।
सभी म्यूचुअल फंड कंपनिया SEBI के नीचे आने से,आपके पैसा डूबने का डर बिलकुल भी नहीं है।आपके पैसे 100 प्रतिशत सुरक्षित रहेगा।इसलिए आप बिना चिंता करे म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है।
(13) म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट से Tax की बचत
म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट से अपको बहुत बड़ा लाभ यह है की आप गवर्नमेंट टैक्स से बच सकते है।
ELSS म्युचुअल फंड में Income Tax के अधिनियम 80 C के अनुसार एक वर्ष में 1.5 लाख तक की छूट मिल सकता है।
ELSS म्यूचुअल फंड अपको,दूसरे टैक्स बचत निवेश जैसे PPF,NPS से भी अच्छा रिटर्न देने का क्षमता रखता है।
म्यूचुअल फंड निवेश की प्रकार और समय के अनुसार टैक्स लगता है।
यह भी पड़े
Top 10 Share Market Books(2023 में जरूर पढ़े)
सबसे सस्ते शेयर कौन से है जो 2023 में Multibagger रिटर्न दे सकते है?
निष्कर्ष (म्यूचुअल फंड के फायदे के बारे में)
जो लोग अपने Future के बारे में सोचते है वो जरूर कही न कही निवेश करके अपना जिदंगी आसान करके रखते है। आप निवेश करने का आदत डाल दीजिए।यह अपको मुश्किल घड़ी में बहुत ही काम आयेगा।
दोस्तों अपको इस आर्टिकल में आपके प्रश्न का उत्तर मिला होगा जैसे म्यूचुअल फंड के फायदे क्या है?(advantages of mutual fund) और आपने आज म्यूचुअल फंड के कई लाभ के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है।
निष्कर्ष– अगर आप बैंक FD से भी ज्यादा और अच्छा रिटर्न चाहते हो और अपको शेयर बाजार के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है,रिस्क भी नही लेना चाहते हो तो आपके लिए म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट long term के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।
अगर आपके मन भी अभी भी म्यूचुअल फंड के फायदे के बारे में कुछ भी सवाल है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर बेज सकते है,हम हमेशा कोशिश करेंगे की आपका सवालों का जवाब जल्द से जल्द दे सके।
म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है
Mutual fund में आपको कितना ब्याज मिलेगा यह तो exactly कह नहीं सकते लेकिन जरूर आपको एक normal Bank FD से भी अच्छा रिटर्न मिलेगा।एक नॉर्मल बैंक FD में अपको 3 से 7 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता है।और सिनियर सिटीजन के लिए कुछ 1 प्रतिशत ज्यादा हो सकता है इससे ज्यादा अपको रिटर्न मिलना मुश्किल है।लेकिन एक साधारण म्यूचुअल फंड में भी अपको कम से कम 10-15 प्रतिशत रिटर्न तो मिलता ही है।