demat-account-ke-liye-documents

Demat Account ke liye Documents(डीमैट अकाउंट के लिए 4 आवश्यक दस्तावेज)

पिछले कुछ सालों में लोगों की शेयर बाजार में रूचि बढ़ी है। कोरोना  काल के बाद से लोग ज़्यादा रूचि लेने लगे है। एक समय था कि लोग शेयर खरीदने में डरते थे,  लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब तो लोग खूब शेयर खरीद और बेच रहे है और अच्छा खासा फायदा कमा रहे है।  

यदि आप भी शेयर ट्रेडिंग करने की सोच रहे है तो आपको क्या करना है, ये हम इस लेख में आपको बताएँगे। 

शेयर बाजार में शेयर खरीदने और बेचने के लिए डीमैट खाता (Demat account) जरूरी होता है, डीमैट कहते को ही डीमटेरियलाइज्ड अकाउंट कहते है, ये अपने बैंक खाता की तरह ही होता है। दरअसल शेयर बाजार में निवेश के लिए जिस अकाउंट को खोला जाता है, उसे ही डीमैट अकाउंट कहते हैं। डीमैट खाता के बिना आप शेयर ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं।  

शेयर बाजार में डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल एक ऐसे अकाउंट और लॉकर के रूप में किया जाता है, जहां आप खरीदे गए शेयरों को जमा करते हैं।  जिस तरह आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में सुरक्षित रखे जाते हैं ठीक उसी तरह डीमैट अकाउंट में आपके शेयर इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखे जाते हैं। दरअसल डीमैट अकाउंट एक बैंक अकाउंट की ही तरह होता है जिसमे आप शेयर सर्टिफिकेट और अन्य सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रख सकते हैं। इसमें शेयर, बॉन्ड, सरकारी प्रतिभूतियां (गवर्नमेंट सिक्योरिटीज) , म्यूचुअल फंड, बीमा और ईटीएफ में निवेश को रखने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। इस खाता के माध्यम से शेयरों और संबंधित दस्तावेजों (documents) के रखरखाव की परेशानियों दूर हो जाती हैं।

डीमैट खाता कैसे खोलें ?

अगर आप ऑनलाइन डीमैट खाता खोलने की सोच रहे है तो आपको डीपी (ब्रोकर/बैंक) की वेबसाइट पर लॉगिन कर के अपना पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ अपलोड करना होगा। इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज (Document ) ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के रूप में  बैंकों और अन्य वित्तीय संगठनों में आम है, जो कार्य करते हैं। 

Demat Account ke liye Documents(डीमैट अकाउंट के लिए 4 आवश्यक दस्तावेज)

डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया वित्तीय संस्थानों में काफी समान है जिसे आपके ब्रोकर की मदद से शेयर मार्केट में खरीदारी करने से पहले दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) के एक मानक सेट की आवश्यकता होती है। तो चलिए जानते हैं डीमैट खाता खोलने के लिए किन-किन दस्तावेज (Demat Account Ke Liye Document) की जरुरत होती है।

पहचान पत्र के दस्तावेज

  • पैन कार्ड पहचान का एक स्वीकार्य प्रमाण पत्र है। जिस पर आवेदन की एक तस्वीर और हस्ताक्षर होने चाहिए।
  • यूआईडी या विशिष्ट पहचान संख्या। यह आपका आधार या पासपोर्ट या मतदाता कार्ड भी हो सकता है।

निम्नलिखित में से ये किसी भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए डॉक्यूमेंट को पहचानने वाले (आवेदक की फोटो के साथ): केंद्र या राज्य सरकार –  नियामक निकाय , पीएसयू कंपनियां , सार्वजनिक वित्तीय कंपनियां, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक,  विश्वविद्यालयों

व्यावसायिक समूह (प्रोफेशनल बॉडी), जैसे आईसीएआई, आईसीडब्ल्यूएआई, अन्य अपने सदस्यों के लिए इसे जारी कर सकते हैं।

पता प्रमाण (एड्रेस प्रूफ) के तौर पर आवश्यक दस्तावेज (document)

  • पते का सबूत
  • पते का प्रमाण स्वीकार्य डॉक्यूमेंट में शामिल हैं 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • पासपोर्ट 
  • घर रजिस्टर और बिक्री
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • रखरखाव बिल (maintenance bill)
  •  बीमा पत्र (insurance paper)
  • टेलीफोन बिल
  • बिजली का बिल ( ये 3 महीने से ज्यादा पुराने हो)
  • पासबुक और बैंक खाता विवरण (बैंक अकाउंट स्टेटमेंट) 
  • अनुसूचित बैंकों, अनुसूचित सहकारी बैंकों, राजपत्रित अधिकारी, नोटरी पब्लिक, विधान सभाओं या संसद के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बैंक प्रबंधकों द्वारा सत्यापित पते का प्रमाण 

आय का प्रमाण

  • आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न)  कॉपी 
  • ऑडिट किए गए वार्षिक लेखा (एनुअल अकाउंट) की फोटोकॉपी  (ये योग्य सीए द्वारा ऑडिट की जानी चाहिए)
  • वेतन पर्ची (सैलरी स्लिप)
  • वैध डीपी के साथ डीमैट अकाउंट का  विवरण
  • रद्द वैयक्तिकृत चेक (canceled personalized check)  
  • पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट का विवरण (डिटेल) 
  • संपत्ति के स्वामित्व को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) पॉवर ऑफ अटॉर्नी

दस्तावेजों (documents) को सत्यापित करने के लिए अधिकृत लोगों की सूची

आपको अपनी वैधता को साबित करने के लिए अपने दस्तावेज को एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित करना पड़ सकता है।आप अपने दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए इन अधिकृत लोगों से करा सकते हैं।  

  • न्यायिक सेवाओं में मजिस्ट्रेट 
  • सशस्त्र बलों के सभी अधिकारी
  • सरकारी डॉक्टरों, इंजीनियरों समेत केंद्रीय और राज्य सेवा के सदस्य।
  • सरकारी कॉलेजों के व्याख्याता
  • सरकारी स्कूल के हेडमास्टर
  • अनुभाग अधिकारी 
  •  खंड विकास अधिकारी
  • सरकारी  संगठनों में काम करने वाले वैज्ञानिक
  • समूह ए  सरकारी कर्मचारी (आईएएस, आईपीएस, डीआईजी,  डीजीपी, एसपी, जेसीबी, एसडीओ, आईटी, आदि)
  • इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के पुलिस अधिकारी
  • आयकर और राजस्व अधिकारी

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ऊपर बताए गए दस्तावेज यदि आपके पास है तो आपका डीमैट अकाउंट आसानी से खुल जायेगा। यदि इसमें से आपके पास जरूरत का कोई दस्तावेज नहीं है तो  आप इसे बनाकर अपना डीमैट अकाउंट खोलवा सकते है। 

यह भी पढ़

शेयर मार्केट क्या है A-Z सीखे & NO-1 बने

10 Share Market  books जो आपको करोड़पति बनने में मदद करेगा

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top