NFT Token क्या होता है और कैसे बनाए जो 2022 में पैसा कमाने का नया तरीका बना है।

हर व्यक्ति जानना चाहता है, NFT token क्या होता है, NFT Token कैसे बनाए,Nft marketplace, NFT Art इस सभी शब्दों के बारे में जो अभी हर किसी के लिए नया चर्चा का विषय बन गया है

दुनिया तेज गति से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ता जा रहा है। इसी की मध्य में crypto NFT अपना पांव पसार रहा है।आजकल तो यह NFT शब्द बहुत ही पॉपुलर होता जा रहा है। यहां तक की बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे जैस सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान भी अपना NFT लॉन्च कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें मालूम है कि वे इस टोकन से लाखोमें नही करोड़ों में कमाएंगे। इसलिए हर व्यक्ति इसके बारे में जानना चाहता है।

      आज हम NFT के बारे में सब कुछ जानेंगे जो अभी वक्त में हर कोई जानना चाहता है।

 NFT Token क्या होता है?

NFT यानी एक तरह का डिजिटल संपत्ति है।यह पूरी तरीके से ब्लॉकचैन सिस्टम पर आधारित है।

NFT Token क्या होता
NFT

 NFT केवल एक शब्द नहीं है। यह दो शब्दों Non-Fungible और Token से मिलकर हुआ है। इसलिए NFT का फुल फॉर्म Non-Fungible Token है। आसान भाषा में नॉन फंजीबल का मतलब, जो चीज जिसकी जगह कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता, जो हर कोई चीज से अलग है, मतलब unique हैं। एनएफटी एक डिजिटल टोकन है जो ब्लॉकचेन के सिद्धांत पर काम करता है।

NFT काम कैसे करता है?

NFT टोकन को डिजिटल असेट्स(वस्तु) का लेनदेन के लिए इस्तमाल किया जाता है। एनएफटीस एक प्रत्येक टोकन होते है जो एक मूल्यभारित (valuable) जानकारी को संग्रह करते है।

         NFT सारा Process एक विशेष सिस्टम ब्लाकचैन सिस्टम पर होता है। दरसल blockchain एक टेक्नोलॉजी है जहां पर डिजिटल करेंसी के साथ-साथ किसी भी चीज को डिजिटलाइज करके data रिकॉर्ड कर सकते है।

          अभी फिलहाल सभी एनएफटीस एथेरियम या Polygon ब्लॉकचैन पर आधारित है। ईथेरियम और Polygon, बिटकॉइन की तरह एक क्रिप्टोकरेंसी है और Ethereum, NFT का समर्थन करनेवाला पहला ब्लॉकचैन सिस्टम है।

हर एक एनएफटी यूनिक होने के वजसे आप इसका विनीमय  या लेन देन नही कर सकते है।इसीलिए यह क्रिप्टोकरेंसी से अलग होते है। एनएफटी के विशेशता ये है की जितने बार यह बेचेंगे उतने बार आपको इसका पैसा मिलते जाएंगे।

NFT मार्केटप्लेस क्या है ?

अगर आप अपना खुद का एनएफटी बनाते हो तो उसको बेचना पड़ता है और इसी तरह आपको किसी एनएफटी खरीदना है तो आपको एक मार्केटप्लेस का जरूरत पड़ता है। जैसे कि अगर आप किसी चीज़ खरीदना या बेचना चाहते हो तो मार्केट को जाना पड़ता है। उसी तरह एनएफटी बनाने और बेचने के लिए NFT marketplace बन हुए है। जैसे एनएफटी मार्केटप्लेस वेबसाइट्स opensea,Rarible,फाउंडेशन

,SuperRare ओर आदी

Best NFT मार्केटप्लेस कौनसे है?

Opensea

अभी फिलहाल Opensea एक बहुत बड़ा एक्टिव मार्केटप्लेस है जहां से आप अपना खुद का NFT  बना सकते हैं।यह अंतराष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले सभी एनएफटी मार्केटप्लेस से बड़ा मार्केटप्लेस है।

        वर्तमान में opensea केवल Ethereum ब्लॉकचैन से आधारित एनएफटी को support करता है।यह एक user-friendly इंटरफेस को देता है।यह केवल एक साल में $10 बिलियन से भी ज्यादा व्यापार होता है।

Rarible

Crypto दुनिया में Rarible एक  बहुती पुराना और अच्छा NFT मार्केटप्लेस माना जा सकता है। इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही अच्छा है। बाजार में इसका नाम गहरा अस्तित्व होने के वजह से यह एक प्रभावशाली मार्केटप्लेस कह सकते हो।

Wazirex NFT

Wazirex भारत का सबसे बड़ा crypto exchange और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है सात में इंडिया का पहला NFT मार्केटप्लेस भी इसके नाम से ही है। Wazirex मार्केटप्लेस को विशेष रूप से भारत के उपयोगकर्ता और एनएफटी रचनकारो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

आप जरूर एक Wazirex अकाउंट बनाइए और पैसा कमानेका का शुरुवात कीजिए

                    << Join Wazirex Program & start earning >>

अपना खुद का NFT कैसे बनाए

आप भी एक एनएफटी बनाके लाखों रुपयों में बेच सकते हो।डिजिटल असेट्स जैसे की आपका खुद का पेंटिंग, ऑडियो या वीडियो, गेम्स को NFT में कन्वर्ट करके बेचा जा सकता है। इससे वह डिजिटल असेट्स का यूनिकनेस और मलिकत्व दृढ़ होता है।

           प्रत्येक NFT मार्केटप्लेस में NFT Create करने का तरीका अलग-अलग होता है।यह सभी मार्केटप्लेस में बड़ा अंतर केवल उनके द्वारा लिए जानेवाली फीस में है।

           अगर आप शुरुवाती तोर पर NFT को बनाने चाहते हो तो नीचे step-by-step बताया गया है

1.डिजिटल संपत्ति का निर्माण करना

 आपके पास डिजिटल संपत्ति यानी आपके द्वारा बनाया गया डिजिटल art, पेंटिंग,किसी भी वीडियो क्लिप या ऑडियो ,गेम्स या आपका द्वारा खींचे गए फोटोज,फिल्म्स, ऐप्स,GIF Etc  होना चाहिए

2.Ethereum Coin को खरीदना

Ethereum coin ko खरीदने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज के जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास पहले से crypto exchange नहीं है तो एक अकाउंट खोले। अपने डिजिटल करेंसी से Ethereum coin को खरीदकर रख लीजिए।या पॉलिगन जैसे Ethereum ब्लॉकचैन को सपोर्ट करनेवाले crypto को करीदे।

3.Crypto Wallet का निर्माण करना

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित में Private Keys के जरिए एक App या सॉफ्टवेयर में संग्रह किया जाता है,इस सॉफ्टवेयर को हम crypto wallet कहते है। अगर आप एनएफटी खरीदना या बेचना चाहते हो तो, क्रिप्टो वॉलेट आपके पास होना बहुत जरूरी है। बहुत पॉपुलर Metamask,Coinbase जैसी किसी भी Crypto Wallet को डाऊनलोड करे और उस पर साइनअप करके अकाउंट खोले।

4.Crypto Exchange से Ethereum को Crypto Wallet में भेजना

एक बार आपका Crypto Exchange और Crypto Wallet की निर्माण हो जाए तो आप अगले Step पर जा सकते हो। 

आप जो Ethereum coin को crypto exchange में खरीदकर रखा है उस coin को crypto wallet जैसी Metamask, coinbase,Trust wallet या किसी भी वॉलेट मे भेजो।

     आप crypto वॉलेट की पब्लिक address को उपयोग करके बेज सकते हो।

5. NFT मार्केटप्लेस को Crypto Wallet से जुड़ना

एक बार Ethereum coin वॉलेट पर संग्रह होने पर आप क्रिप्टो वॉलेट को एनएफटी मार्केटप्लेस से जोड़ना है। 

Opensea,Rarible,जैसे NFT मार्केटप्लेस के वेबसाइट पर जाएं और उदर” Profile” option पर click करे, उदर आपको वॉलेट को एनएफटी मार्केटप्लेस से जोड़ने का ऑप्शन मिल जाएगा। आपके ईमेल आईडी और username डालके अकाउंट वेरिफाई करे। और आपके प्रोफाइल को एक नाम देखे save करे

 एनएफटी बनाने के लिए एनएफटी मार्केप्लेस कुछ  फ़ीस चार्ज करती है उस चार्ज को Gas Fees नाम से जाना जाता है। इस फ़ीस को देने के लिए Ethereum या इसे सपोर्ट करनेवाले पॉलिगोन जैसे cryptocurrency का जरूरत पड़ती है।इसलिए crypto wallet को इस मार्केटप्लेस से जोड़ना पड़ता है।

6.डिजिटल संपत्ति को NFT में बदलाना

NFT बनाने (mint) के लिए, एनएफटी मार्केटप्लेस जैसी OpenSea प्लेटफार्म मे क्रिएट बटन पर क्लिक करे, आप एक नया पेज पर redirect हो जाएंगे वहां पर आपको अपनी डिजिटल आर्ट, वीडियो या ऑडियो,सॉफ्टवेयर किसी भी डिजिटल वस्तु को अपलोड करना है।एक बार सुनास्चित कर लीजिए की आप NFT बनाने जारहे हो वह मार्केटप्लेस स्वीकार करने की फॉर्मेट में है या नही।अब एनएफटी को एक नाम दीजिए और क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करके एनएफटी को बना दीजिए।

7.अपना NFT बेचना

अब आपका एनएफटी मार्केटप्लेस में लिस्ट करने के लिए तयार है।आपके NFT मार्केटप्लेस पेज पर sell button पर क्लिक करे।अब आप यह चुने की आपको एक निश्चित कीमत पर भेचना है या समयबद्ध नीलामी करना है।अगर आप निश्चित price par बेचना चाहते है तो एक price को चुनकर,complete listing पर क्लिक करे। एनएफटी मार्केटप्लेस के समायानुसार  और क्रिप्टोक्करेंसी के गतिविधियों के ऊपर कुछ Gas Fees को आपके वॉलेट से बेजने के अनुरोध करने पर आपको उतना फीस Payment करना है।

अब आपका एनएफटी खरीदने के लिए पूर्ण रूप से उपलब्ध है।

Cryptocurrency और NFT में क्या अंतर है?

एनएफटी भी crypto के तरह से ब्लॉकचैन पर काम करता है लेकिन इन दोनो में बहुत बड़ा व्यत्यस ये है की क्रिप्टोकरंसी fungible होते है,यानी आप एक बिटकॉइन(किसी भी क्रिप्टो करेंसी) के बदले दूसरे एक बिटकॉइन को खरीद या बेच सकते हो,लेकिन एनएफटी को आप विनिमय कर नही सकते क्यू की यह एक नॉन फंजीबल टोकन होते है।

CryptocurrencyNFT 
Cryptocurrency एक अलग करेंसी के तरह डिजिटल करेंसी है।NFT एक डिजिटल art,पेंटिंग या डिजिटल पोस्टर,किसी भी वीडियो या ऑडियो, गेम्स,फिल्म्स इसी तरह किसी भी डिजिटल असेट्स हो सकते है।
Cryptocurrency एक Fungible Token होते है मतलब आप एक crypto को दूसरे बराबर वैल्यू की crypto से exchange कर सकते है।NFT’s नॉन फंजिबल टोकंस होते है, इसलिए आप एक एनएफटी की वैल्यू को दूसरे एनएफटी की सात बराबर कर नही सकते है।
Cryptocurrency खरीदने या बेचने के लिए crypto exchanger का जरूरत पढ़ती है।  NFT खरीदने और बेचने के लिए NFT मार्केटप्लेस का जरूरत पढ़ती है।
Cryptocurrency को आप,किसी भी physical करेंसी के माध्यम से खरीद सकते है।NFT को आप cryptocurrency के माध्यम से खरीद सकते है।
Cryptocurrency खोदना (mint) बहुत मुश्किल काम होता है।NFT को आप घर पर ही कुछ फीस(Gas Fees) के साथ आसानी से बनासकते है।
NFT Token क्या है ?

NFT एक तरह का डिजिटल संपत्ति है।यह पूरी तरीके से ब्लॉकचैन सिस्टम पर
आधारित है।डिजिटल असेट्स जैसे की पेंटिंग,ऑडियो या वीडियो,गेम्स को NFT में कन्वर्ट करके बेचा जा सकता है।

NFT काम कैसे करता है?

NFT टोकन को डिजिटल असेट्स लेनदेन के लिए इस्तमाल किया जाता है। एनएफटीस एक प्रत्येक टोकन होते है जो एक मूल्यभारित जानकारी को संग्रह करते है।NFT सारा Process ब्लाकचैन सिस्टम पर होता है।blockchain एक टेक्नोलॉजी है जहां पर डिजिटल करेंसी के साथ-साथ किसी भी चीज को डिजिटलाइज करके data रिकॉर्ड कर सकते है।

NFT मार्केटप्लेस क्या है ?

अगर आप अपना खुद का एनएफटी बनाते हो तो उसको बेचना पड़ता है और इसी तरह आपको किसी एनएफटी खरीदना है तो आपको एक मार्केटप्लेस का जरूरत पड़ता है।NFT मार्केटप्लेस यानि एक तरह का डिजिटल स्पेस होता है।जहा पर आप NFT बना सकते है,खरीद और बेच सकते हो।

Cryptocurrency और NFT में क्या अंतर है?

NFT क्रिप्टोकरेंसी के तरह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी Fungible होते है और NFT Non Fungible होते है।क्रिप्टोकरेंसी एक तरह का डिजिटल करंसी माना जा सकता है और NFT एक तरह की डिजिटल संपत्ति जैसे की डिजिटल पेंटिंग ऑडियो वीडियो गेम्स,फिल्म्स कोइ भी डिजिटल सामग्री है

अपना खुद का NFT कैसे बनाए?
NFT kya hai

 प्रत्येक NFT मार्केटप्लेस में NFT Create करने का तरीका अलग-अलग होता है।अगर आप शुरुवाती तोर पर NFT को बनाने चाहते हो तो नीचे step-by-step बताया गया है इसको Follow करे
1.डिजिटल संपत्ति का निर्माण करना
2.Ethereum Coin को खरीदना
3.Crypto Wallet का निर्माण करना
4.Crypto Exchange से Ethereum को Crypto Wallet में भेजना
5. NFT मार्केटप्लेस को Crypto Wallet से जुड़ना
6.डिजिटल संपत्ति को NFT में बदलाना
7.अपना NFT बेचना

इसे भी पढ़ें

Top 10 Share Market Books in Hindi (2023 में जरूर पढ़े)

निष्कर्ष

उम्मीद है की आपका सभी प्रश्न का जवाब जैसे की NFT Token क्या होता है,NFT कैसे काम करता है, एनएफटी मार्केटप्लेस क्या है और कोनसे हैं,आपका खुद का nft टोकन कैसे बनाए और बेचे,nft और crypto मे अंतर क्या है जैसे आदी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा ।

      अगर आपको यह लेखन का विषय अच्छा और उपयोगी लगा हो तो, आपके दोस्तो और परिवार जनों से शेयर करे ताकि उनको भी यह लेखन उपयोग हो।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top