क्या आपको बता है Share Market क्या है और कैसे काम करता है करके?चलिए आज हम Share Market के बारे में कुछ Basic Knowledge Step by Step जानेंगे।
हम आज आपको Share Market kya hai?share Market कैसे सीखना है?shares को खरीदने के पहले किन किन विषयों का ध्यान रखना चाहिए,शेयर किस समय खरीदना या बेचना है।शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के रिस्क यह सबके बारे में बताने जा रहे है।
अगर आपने किसी की सामने जैसे आपका घरवाले, या दोस्तो के सामने Share Market में निवेश करना चाहते है करके बोल दिया, तो समझे की सभी आपको गलियां देना शुरू कर देंगे।
क्या आप पागल है? पैसा गवाना चाहते है क्या? Risk मत लिया करो ऐसा वगेरा वगेरा बोलन शुरू कर देंगे।क्यू की उनके मन में शुरू से ही डर पैदा कर चुके है और वो आपको भी डर पैदा करते चले जायेंगे।लेकिन असल में बिल्कुल भी ऐसा नहीं है।शेयर मार्केट में निवेश करके करोड़पति भी बने है।इस बात को कोई नहीं बताते।
आज हम शेयर मार्केट क्या है हिंदी में समझेंगे और कुछ शेयर मार्केट के कुछ गोल्डन टिप्स जानेंगे।
Share Market kya hai?|What is share Market in Hindi
Share Market या stock market दोनों एक ही मतलब देते हैं। अगर हम शब्द के अनुसार सीखेंगे तो share का मतलब हिस्सा और मार्केट का मतलब बाजार जहां पर हम खरीदारी और बिक्री करते हैं।
अगर आसन भाषा में समझे तो जहां पर बहुत कंपनी की शेयर का खरीदी और बिक्री होती है उस बाजार को शेयर बाजार कहते है।अगर हम किसी बाजार में जाए तो कैसे सब्जी को मोल भाव करके खरीदते है उसी तरह उसी तरह शेयर बाजार में भी,खरीदने और बेचनेवाले एक दूसरे से मिलते है,और मोल भाव देखके सौदे पक्के करते है।
अगर आप किसी कंपनी का शेयर करते तो इसका मतलब आप उस कंपनी का हिस्सेदार बने हो।आप जैसे जैसे ज्यादा शेयर खरीदेंगे वैसे आपका उस कम्पनी में हिस्सेदारी बढ़ेगी।आपका हिस्सेदारी बढ़ने से आपको ज्यादा मुनाफा भी हो सकता है और नुकसान भी हों सकता है।क्यू की वहा पर आपका ज्यादा पैसा लगा होता है।
यहां आप केवल उन कंपनी की शेयर खरीद सकते हो जो केवल शेयर मार्केट में लिस्ट किया गया हो। आप किसी भी मन पसंद कंपनी की शेयर list किए बिना खरीद नहीं सकते।
Share Market कैसे सीखे in Hindi?
Share Market सीखने ने से पहले शेयर मार्केट के बारे में समझो,शेयर मार्केट से जुड़ी हर एक शब्द को बारीकी से समझना बहुत जरूरी होती है।
अमीर तो सब को बनने के चाहत होती है,लेकिन अगर आपका एक गलत पांव आपका जिंदगी बारबाद कर सकती है।इसलिए सोच समझ कर काम करना चाहिए।सही समय पर सही पांव रखना चाहिए।
शेयर मार्केट सीखने ने के लिए इन साथ स्टेप को अपने जिंदगी में शामिल करो।और beginner से Export बने।
यह भी पढ़े
NFT Token से घंटो में पैसे कैसे कमाए
1 Share Market का Basics सीखे
अगर आप किसी भी विषय में पांडित्य प्राप्त करना चाहते हो तो उस विषय का Basics समझना बहुत जरूरी होती है।नही तो हम उस विषय को पूरी तरीके से समझने में विफल हो जाते है।
सभी विषय के basic के तरह स्टॉक मार्केट में भी कुछ basics होते हैं उन्हें अच्छे से समझना जरूरी है।
अगर आपका घर का Foundation strong नही है तो आप घर कितना ही अच्छा बांदा हो तो वो घर बहुत दिन तक ठिकेगा नही हिलने लगेगा एक दिन टूट जायेगा।वैसा ही अगर आपका शेयर बाजार की basics strong नही है तो अपको शेयर को अच्छे से समझने में मुश्किल खड़ी हो जायेगी।
2 share मार्केट में निवेश करने से पहले shares का research करे
कंपनी की शेयर खरीदने से पहले जरूर उस कंपनी के बारे में रिसर्च करे,क्यू की आप उस कंपनी में निवेश करने जा रहे हो,बिना उस कंपनी के बारे में जाने उस शेयर में invest करना मतलब 100% risk उठा रहे हो।
अगर आप खुद कंपनी के बारे में रिसर्च करे तो अच्छा होगा।यदि आप से इस काम मुश्किल लगा रहा है तो बहुत सारे TV news channel पर कई शेयर मार्केट expert मिलेंगे,वे अलग अलग शेयर के बारे में विस्तार रूप से माहिती देंगे।अभी तो आपको सोशल मीडिया पर भी बहुत लोग मिलजाएंगे जैसे की youtube channel पर बड़े बड़े finance experts शेयर के बारे में विस्तारित रूप से बताएंगे।
फिर भी आप इतनी आसानी से शेयर के कीमत के बारे में predict कर पाते तो, बिना कुछ कमाई के आप घर बैठे ही अमीर बन सकते थे।
3 shares को Long-Term के लिए खरीदे
अगर आप पैसा आज लगाके कुछ दिनों या कुछ महीने के बाद निकालना चाहते हो तो शेयर मार्केट आपके लिए नहीं है क्योंकि इसमें रिस्क लेने की प्रतिशत ज्यादा होती है। इससे आप बहुत डर जाते हैं।
अगर अपने पैसे कुछ बेहद जरूरी काम जैसे शादी, बच्चो की education जैसी चीजों के लिए रखा है और जल्द से यानी 2_3 साल में निकालना चाहते हो तो वो पैसे को शेयर में मत निवेश करो।वही अगर वो पैसा 10_15 साल बाद जरूरत पड़ता है तो बिना सोचे लगा सकते है।
long term shares हमेशा short term shares से बहुत अच्छा perform करके ज्यादा रिटर्न देते है
काम से कम 5 साल के लिए निवेश करो।
4 अपना भावानाओको नियत्रित करे
स्टॉक मार्केट में बहुत लोग अपने emotions को नियत्त्रित कर नई पाते।इसके वजह से वे नुकसान का शिकार हो जाते है।
जब मार्केट एकदम से ऊपर जा रहा होता है तब invest कर देते हैं।लेकिन तब already मार्केट peak पर होता है।
एक एक लोग तो मार्केट नीचे जा रहा है करके अपना पैसे नुखसन होते हुए भी एकदम से निकाल देते है। ऐसे दोनो समय में लोग अपना पैसा गवार देते ।इसलिए अपना emotions को काबू में रखना सिख लीजिए
5 अपना investment को diversify करे
आप risk कम लेना चाहते हो तो आपको अपना investment diversify करना जरूरी है। बड़े-बड़े investor कभी भी अपना इंवेस्टमेंट एक ही जगह पर नहीं करते। क्योंकि उसमे पैसा डूबने का chance बहुत होता है।
कभी भी एक ही स्टॉक पर पूरा पैसा नहीं लगाना चाहिए। अगर आपके पास 10000 रुपए है तो यह पूरा पैसा एक ही कंपनी की शेयर पर लगाने से अलावा आप दो दो हजार करके पांच कंपनी के शेयर खरीद सकते हो, इससे अगर कोई शेयर में नुकसान हुआ तो भी बच्चे हुए शेयर में जरुर से फायदा होगा।
6 अच्छी कंपनी के शेयर को खरीदी करो
आप एक share Market में beginner हो तो आपको, अपनी रिश्तेदार और दोस्तों के बात पर आकर किसी-किसी कंपनी की शेयर को खरीदना नहीं चाहिए। अपना पहला investment बड़ी कंपनी की शेयर पर लगाओ और उससे शेयर मार्केट के up and down के बारे में कुछ सीखो बाद में आप चाहे तो किसी भी कंपनी की शेयर खरीदे।
7 Shares को Time के साथ management करे
शेयर को Time के हिसाब से खरीदना या बेचना चाहिए।जब शेयर मार्केट बहुत ऊपर (Bull Market) यानी आप expect करने से भी ज्यादा ऊपर पहुंच जाता है तब बेच देने चाहिए। नही तो मार्केट नीचे जाने पर आपकी शेयर की मूल्य कम हो जायेगी।अगर आप मार्केट ऊपर होने पर बेच देते है तो आप दुबारा उसी शेयर को मार्केट पड़ने पर दुबारा खरीदके बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
Share कब खरीदे और कैसे बेचे
आप शेयर बाजार में नए हो तो आपको शेयर कब खरीदना है और बेचना है करके मालूम नही होगा तब आप किसी भी समय में invest करके बैठ जायेंगे।
यदि आपको शेयर मार्केट में शेयर कब खरीदना और शेयर कब बेचना है यह बात सही तरीके से नही जानते है तो आप कितने समय से निवेश कर रहे हो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
Share बाजार में invest करने से पहले तोडा बहुत जानकारी ले की शेयर बाजार में कब Invest करना चाहिए और बेचना चाहिए करके।इसलिए नीचे दिए गए Tips को फ़ॉलो करे और बाद में decide करले की क्या यह समय अच्छा है शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए या नहीं।
1.जानेमाने सफल investor वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की सलाह को हमेशा याद रके, वह बोलते है की जब लोग डरते है मार्केट गिरा हुआ देखके तब Invest करने के लिए बहुत ही अच्छा समय है।
2.जब लोग, शेयर बाजार ऊपर होते हुए देखके लालची बनके शेयर में ज्यादा पैसा लगाने लगते है तब आप सावधान हो जाइए।क्यू की तब शेयर बाजार All time High Value पर चल रहा होता है।
3.हमेशा Financial और शेयर मार्केट Related वेबसाइट जैसे CNBC,NDTV Business,NSC India ,Economic Times इनसे लगातार जुड़ी रहिए ताकि आपको शेयर बाजार के नए विषयों के बारे में जानकारी हो सके।
4.अगर किसी कंपनी की शेयर के बारे में बुरी खबरे आने लग जाते है तो तब शेयर को गिरने से पहले बेच दो।और नुखासन से बचो।
5.अगर कंपनी की शेयर के बारे में positive खबरे आने लगते है,जैसे की कंपनी की प्रॉफिट गए साल से अच्छी बड़ रही है,अगर कंपनी की debt कम हो रही है जैसे अच्छे न्यूज आने पर शेयर खरीदे।
आप भी आज से ही Stock Market में निवेश करना शुरू करो।जितना आप शेयर जल्दी खरीते है उतना ही आपको ज्यादा Return पा सकते हैं।
इसके लिए आपको एक Bank Saving account (SB A/c) की जरूरत होती है और अगर आपके Age 18 साल से ज्यादा है तो स्टॉक मार्केट में आसानी से investment शुरू कर सकते हो।
आपका पहला Investment Groww app के साथ शुरू करो।क्यू की यह नए investor के लिए बहुत ही अच्छा platform माना जाता है।
Groww app के interface user friendly है।और Trading के लिए जीरो Percentage (0%) charge करता है इसलिए यह इन्वेस्टमेंट के लिए famous Platform बना है।
आप यह नीचे दिए गए link से अपना पहला Demat account खोले और खोलते ही आपके अकाउंट पर 100 रुपया पाए।
<<Open Groww Demat Account & Earn>>
आपको शेयर मार्केट साल में कम से कम Bank ke FD account से भी ज्यादा रिटर्न देते है।इसलिए बेहतर है की अपना पैसा बैंक में Fixed Deposit रकने से शेयर बाजार में invest करना।
10 शेयर मार्केट के Golden टिप्स
अगर आप काफी वक्त से शेयर बाजार में एक्टिव हो तो आपको stock market का calculation बता होगा।
यदि आप stock market में अभी प्रवेश किया है तो आज हम आपको कुछ interesting बात बताने जा रहे है।
चलिए हम आज share Market के उन secrets के बारे में जानेंगे
1.Stock market आप जितना आसान समझते हो उतना आसान नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि समझना ही मुश्किल है।
2. अगर आप Stock Market में नया है तो आपको risk बिलकुल भी नहीं लेना चाहिए, अगर आपने risk लेने से पैसा डूब जाता है तो अपको stock market में interest कम हो जायेगा।
3. आप पहले उस कंपनी के शेयर खरीदो जिस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में आपको बता हो।उस प्रोडक्ट के बारे में आपको भरोसा हो,और आपने उस कंपनी की product को इस्तमाल किया हो.
4.अगर आपको स्टॉक मार्केट में एकदम से बहुत interest आने लगा रहा मतलब कुछ गलत हो रहा है क्यू की आप ज्यादा कमाने का लालज में आप पैसा गंवा सकते हो।
5.ऐसा कोई एक static strategy नही है की आपको उन strategy को फॉलो करके कमा सके।आपको खुद मेहनत करना पड़ेगा।
6. Investment Goal कभी भी Short term के लिए मत रखिए।हमेशा long term के लिए निवेश करो
क्यू की हमेशा long term investment अच्छे Returns दे पाते है। अगर आप एक दो साल के लिए निवेश करते है तो मार्केट के हिसाब से पैसा लगाओ।
7. कहते है की “Fearful when others are greedy, and greedy when others are fearful.” अगर हिंदी में समझे तो, बोलते है की जब लोग लालची होते है तब डरना और जब लोग डर जाते है तब आप लालची बन जाना.
इसका मतलब है की जब हर कोई व्यक्ति शेयर बाजार में लालची होकर investment करना चाहता है तो आप सदर्क हो जाना,और जब निवेशक गिरते शेयर मार्केट को देखकर डर रहे होते है तब आपको निवेश करना चाहिए।
8.कभी भी एक ही शेयर को मत खरीदो,अपना investment diversify करो,कम से कम 5-6 शेयर खरीदे, पांच में से जरूर एक शेयर तो मार्केट में अच्छा perform करेगा।
9.Low Investment के साथ शुरू करो,और थोड़ा बहुत जानकारी जानने के बाद बढ़ी रकम आप शेयर मार्केट में निवेश किया तो अच्छा होगा।इससे आपका risk factor कम हो जायेगा।
10.Share market में हमेशा Active रहो जैसे शेयर मार्केट के news को पड़ते रहो। ताकि शेयर बाजार के हर रोज का कबरे आपको मालूम हो जिससे आप शेयर को manage कर सकेंगे।समय के साथ शेयर को खरीदी या बेचने का निर्धार ले पाएंगे।
लोगों के द्वारा ज्यादा पूछनेवाले प्रश्न
1.Share Market kya hai? हिंदी में समझाइए?
Share Market एक ऐसा मार्केट है जहा पर बड़े बड़े कंपनी का शेयर खरीदी और बिक्री होती है,हमारा साधारण बाजार के जैसे ही यह पर भी खरीदने और बेचनेवाले दोनो ही शेयर के value और demand के हिसाब से व्यापार करते है।
2. Share Market कैसे सीखे?
Share Market सीखने ने से पहले शेयर मार्केट के बारे में समझो,शेयर मार्केट से जुड़ी हर एक शब्द को बारीकी से समझना बहुत जरूरी होती है। आप यह 7 step को follow करके सिख जायेंगे।
1 Share Market का Basics सीखे
2share मार्केट में निवेश करने से पहले shares का research करे
3 shares को Long-Term के लिए खरीदे
4अपना भावानाओको नियत्रित करे
5अपना investment को diversify करे
6अच्छी कंपनी के शेयर को खरीदी करो
7 shares को time के साथ management करे
3.2022 में कौन सी शेयर खरीदना चाहिए?
टेक्नोलॉजी सेक्टर ,इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेलीकॉम सेक्टर में 5G जैसे सेक्टर Future Growth देने वाले सेक्टर है। अगर ब्रोकरेज हाउस के बात माने तो 2022 मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर पर लगाना चाहिए।
ब्रोकरेज हाउस के हिसाब से बेस्ट 5 शेयर इस तरह है।
Stock TGT
Bharti Airtel 860 ₹
The Phoenix Mills 1200 ₹
Minda Corp 200 ₹
Radico Khaitan 1450 ₹
eClerx Services 2900 ₹
Share कब खरीदे और कैसे बेचे
आप इन 5 दिए गए स्टेप को फॉलो करके शेयर खरीदे और बेचे।
1 शेयर मार्केट जब उपर यानी All Time High जाता है तब कभी भी निवेश मत करो।
2 शेयर बाजार जब लगातार गिराने लगता है तब invest करना शुरू करदो।
3 शेयर बाजार related websites जैसे CNBC NDTV Business, आदि को हमेशा जुड़े रहे
4 किसी शेयर से सबंधित अच्छे खबरे आने पर उस कंपनी पर निवेश करे।
5 अगर किसी कंपनी बहुत नुकसान से चला रहा है तो उस कंपनी के शेयर बेच दे
5.2022 में सबसे अच्छा और सस्ते शेयर कोनसा है?
पिछले कुछ महीना का रिटर्न पर इस शेयर को चुना है जो आनेवाले समय में कुछ अच्छा रिटर्न दे सकेंगा। 2022 जनवरी में Kaiser corporation Ltd की वैल्यू था 2.92 लेकिन आज 6 जून 2022 को बढ़कर 87.55 हुआ है ,पिछले छह माह में लगबग 2900% रिटर्न दिया है
निष्कर्ष:
आज अपने शेयर मार्केट के कुछ Basic जानकारी पाया है जैसे की Share Market kya hai? ,Share Market कैसे सीखे? नए investor के लिए 10 share Market Golden Tips और आदि।
हम समझते है की आपको हमारा यह Article से कुछ सिकने के लिए मिला है और आपको पसंद आई होगी,अगर आपको पसंद आया है तो जरूर आपके दोस्त और परिवार जनों के साथ share करिए ताकि उनको भी कुछ फायदे हो सके।
हमारा हमेशा यह कोशिश रहती है की readers को शेयर मार्केट के विषय के ऊपर पूरी जानकारी दे सके जिससे वह internet के ऊपर दुबारा इस विषय पर खोदना न पड़े।
अगर आपके मन में इस विषय के ऊपर कोई भी संदेह रहा तो नीचे दिए गए contact form को भरकर हमे Email I’d पर contact कर सकते हैं या हमे कमेंट लिखे।
हम केवल आपको शेयर बाजार से सबंधित विषयों के जानकारी दे सकते है।लेकिन आप शेयर बाजार में invest करने से पहले जरूर बहुत जागरूक से सोच समाजके पैसा ढाले क्यू की investment market risk पर रहता है साथ में आपके पैसे बहुत ही valuable होता है।